Published On: Sat, Nov 9th, 2024

Bihar News: छठ महापर्व पर गांव गए लोगों के घर के टूटे ताले, पटना में एक करोड़ आठ लाख के कैश-जेवर ले उड़े चोर


Bihar News: Theft in many houses in Patna, thieves took away cash, jewelery worth lakhs of rupees; Chhath Puja

घटना के बाद की तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सावधान पटना में चोर एक्टिव हो गए हैं। छठ महापर्व पर अपने गांव के लोगों के घरों के ताले टूट रहे हैं। पिछले 24 घंटे में पटना के चार घरों से एक करोड़ 13 लाख रुपये की चोरी हुई है। सबसे बड़ी चोरी मोबाइल कारोबारी नीलकमल सिंह के दरियारपुर वाले घर से हुई। कदम कुआं थाना क्षेत्र स्थित दरियापुर शीशी बोतल गली से चोरों ने पांच लाख कैश और 65 लाख के जेवर उड़ा लिए। इसके बाद पीसी कॉलोनी स्थित एक घर से 35 लाख और राजीव नगर स्थित एक घर से आठ लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया।  आइए जानते हैं कहां किस घर से क्या-क्या ले गए चोर?

65 लाख रुपये के गहने चोरी कर ली

दरियापुर शीशी बोतल गली निवासी नीलकमल सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ दलदली रोड स्थित अपने ससुराल में छठ मनाने गए थे। तीन घंटे बाद वापस लौटे तो मेन गेट और तीनों कमरों के ताले टूटे हुए थे। अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरे पड़े थे। अलमारी को साइड से गैस कटर से काटकर उसमें रखे गए पांच लाख नगद और 65 लाख रुपये के गहने चोरी कर ली।

धीरेंद्र वापस आए तो दंग रह गए

वहीं कंकड़बाग के पीसी कॉलोनी में चोरों ने दो घरों से करीब 35 लाख के कैश और जेवरात चुरा लिए। व्यवयायी धीरेंद्र कुमार चार नवंबर को छठ मनाने नालंदा स्थित अपने गांव गए थे। सात नवंबर को पड़ोसियों ने घर में चोरी होने की बात कही। धीरेंद्र वापस आए तो दंग रह गए। चोरों ने अलमारी और सभी कमरों का ताला तोड़कर 25 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और 20 हजार रुपये उड़ा लिए। 

छठ मनाने परिवार के साथ ससुराल गए थे

वहीं राजीव नगर रोड नंबर नौ में चोरों ने अकाउंटेंट नागेंद्र कुमार तिवारी के घर से दो लाख 35 हजार कैश और आठ लाख के गहने की चोरी कर ली। नागेंद्र छठ मनाने परिवार के साथ ससुराल गए थे। वापस लौट गए आए तो हैरान रह गए। घर के सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे। अलमारी से कैश और जेवर चोरी हो गई। उन्होंने राजीव नगर थाना को फौरन जानकारी दी। 

सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला जा रहा

पुलिस के अनुसार, अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी की सूचना मिली है। प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला जा रहा है। चोरों की तलाश में छापेमारी चल रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।   

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>