Published On: Fri, Nov 8th, 2024

Bihar News: छठ पर्व में पैतृक गांव गए रिटायर्ड नर्स के घर चोरी, चार लाख नकद सहित 20 लाख की संपत्ति ले उड़े चोर


बिहार में नालंदा के हिलसा में रिटायर्ड नर्स के घर चोरी हुई है। बताया जा रहा है कि छठ पर्व को लेकर परिवार वाले पैतृक गांव गए हुए थे। ऐसे में चोरों ने चार लाख नकदी समेत 20 लाख की संपत्ति ले उड़े। 


loader

Nalanda Theft in retired nurse house who went to her native village during Chhath festival

घर में हुई चोरी
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


नालंदा में छठ पर्व पर गांव गए नर्स के घर में बदमाशों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। मामला हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवनगर मोहल्ले की है। चोरी की घटना अरविंद प्रसाद के घर में हुई है। अरविंद प्रसाद की पत्नी पेशे से नर्स थीं, अब सेवानिवृत्त हो गई हैं।

घटना के संबंध में पीड़ित अरविंद प्रसाद ने बताया कि छठ पर्व को लेकर पूरा परिवार पैतृक गांव हिलसा थाना क्षेत्र के सिपारा गांव गए हुए थे। मकान में ताला लगा हुआ था। गुरुवार को गांव से पूजा का कुछ सामान लेने के लिए शिवनगर स्थित घर पहुंचे तो देखा की मकान के दोनों फ्लोर के कमरों का ताला टूटा हुआ है तथा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ है। स्टोरवेल बक्से आदि से चार लाख नकद और सोने-चांदी के आभूषण सहित कुल 20 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली गई है।

वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोग पर्व त्योहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। मोहल्ले वासियों का कहना है कि पुलिस गश्त नहीं रहने के कारण इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। मामले में हिलसा थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>