Published On: Mon, Nov 18th, 2024

Bihar News: चार साल से फरार कुख्यात नक्सली औरंगाबाद से गिरफ्तार, गया में उड़ाया था स्कूल भवन


Aurangabad News: Notorious Naxalite absconding for 4 years in case of blowing up school building arrested

पुलिस की गिरफ्त में कुख्यात नक्सली युगल साव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और गया जिले की पुलिस ने संयुक्त अभियान में चार वर्षों से फरार कुख्यात नक्सली युगल साव उर्फ जिम्मेदारी साव को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह गिरफ्तारी औरंगाबाद जिले के ढ़िबरा थानाक्षेत्र के छुछिया गांव से हुई। 

 

स्कूल भवन विस्फोट का है मुख्य आरोपी

गया के शेरघाटी के एएसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि युगल साव 2020 में गया जिले के सोनदाहा स्थित मध्य विद्यालय को डायनामाइट लगाकर उड़ाने की घटना का मुख्य आरोपी है। इस मामले में उसके खिलाफ बांकेबाजार थाना में कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस के अनुसार, नक्सली ने पूछताछ के दौरान स्कूल विस्फोट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। 

 

ऐसे हुई नक्सली की गिरफ्तारी

बांकेबाजार थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि युगल साव औरंगाबाद के छुछिया गांव में छिपा हुआ है। एसपी के निर्देश पर बांकेबाजार थाना, औरंगाबाद पुलिस और एसएसबी की टीम ने संयुक्त रूप से छापामारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में स्थानीय ढ़िबरा थाना की भी अहम भूमिका रही। युगल साव के खिलाफ भादंवि की धारा-147, 148, 120बी, 121ए, 427, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3/4 और अन्य नक्सल विरोधी कानूनों के तहत कांड संख्या 25/20 दर्ज है। इस मामले में पुलिस पहले ही 11 नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। युगल साव इस मामले में आखिरी वांछित आरोपी था। 

 

पुलिस की आगे की रणनीति

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस ने फरार अन्य नक्सलियों की तलाश के लिए सघन छापामारी अभियान तेज कर दिया है। इस गिरफ्तारी को पुलिस और एसएसबी की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>