Bihar News: घर से बुलाकर युवक की गोली मारकर की गई हत्या, खलपुर सूर्य मंदिर के पास बरामद हुआ शव


मृतक विशाल कुमार उर्फ लल्लू
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आरा में घर से बुला कर युवक की हत्या कर देने का मामला सामने आया है। युवक के सिर में पीछे से गोली मारी गई है। घटना संदेश थानाक्षेत्र की है। मृतक का शव थानाक्षेत्र के खलपुर सूर्य मंदिर के पास से बरामद हुआ है।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, गड़हनी थाना क्षेत्र के बिंसभरा गांव निवासी मंजय सिंह के बेटे विशाल कुमार उर्फ लल्लू की हत्या की गई है। हालांकि विशाल कुमार अपने ननिहाल संदेश थाना क्षेत्र के डिहरी में ही रहता था।
मृतक के नाना नंदकिशोर राय ने बताया कि विशाल कल रात खाना खाकर सो गया था। उसके बाद 11 बजे के आसपास इसके फोन पर किसी ने फोन किया था। फोन उसकी मौसी ने उठाया था। उसने यह कहकर फोन रख दिया कि लल्लू सो गया है। थोड़ी देर बाद दोबारा फोन आया तो लल्लू बिना किसी को बताए घर से निकल गया। उसके बाद सुबह सूचना मिली कि उसका शव ननिहाल डिहरी से करीब पांच सौ मीटर दूर खलपुर के पास सड़क किनारे पड़ा है। मौके पर परिजन पहुंचे तो देखा कि उसके सिर में पीछे से गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मामले में मृतक के परिजनों ने बताया कि उसकी कभी किसी से दुश्मनी नहीं थी। हत्या क्यों हुई है, इसकी हम लोगों को जानकारी नहीं है।
वहीं, सूचना मिलने पर घटनास्थल पर एएसपी परिचय कुमार और संदेश थाना पुलिस पहुंची। घटनास्थल की जांच करने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम आरा सदर अस्पताल में कराया। एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि घटनास्थल से दो खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। हत्या क्यों हुई है, इसकी पड़ताल की जा रही है। घटनास्थल पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम ने अहम सुराग जुटाया है। जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।