Published On: Wed, Jun 5th, 2024

Bihar News : घर में थी आर्थिक तंगी, सौ फीसदी अंक लाकर बने नीट टॉपर, परिजनों में उत्साह का माहौल


Bihar News : Bihar student became NEET topper in bhagalpur got hundred percent marks

मृदुल आनंद और उनके घर में ख़ुशी मना रहे लोग
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


नेशनल एंट्रेस एलिजिबिलिटी टेस्ट (NEET) ने अपना रिजल्ट जारी कर दिया है, जहां भागलपुर के पीरपैंती प्रखंड स्थित ओलापुर के रहने वाले एक छात्र ने NEET की परीक्षा में (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) में पूरे देश में टॉपर बना है। उस छात्र ने 720 में से 720 अंक लाकर अपने माता पिता और परिवार का नाम पूरे देश में रोशन किया है।  टॉपर  बनने की सूचना मिलते ही मृदुल आनंद के घर पर शुभकामना देने वालों का तांता लग गया।

आर्थिक तंगी होने की वजह से पिता ले गये दिल्ली 

आनंद के दादा का कहना है कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण मृदुल आनंद के पिता अविनाश आनंद घर छोड़ परिवार के साथ दिल्ली चले गये और प्राइवेट कंपनी में आईटी मैनेजर के तौर पर काम करने लगे। प्रारंभिक तौर से मृदुल की पढ़ाई दिल्ली के ही प्राइवेट स्कूल में हुई। दादा ने बताया कि लगभग 93 फ़ीसदी अंक उसे मैट्रिक परीक्षा में प्राप्त हुए थे  और अब नीट में  720 में से 720 अंक लाकर दिल गदगद कर दिया। शंभू नाथ यादव पेशे से किसान हैं और पोते की इस उपलब्धि पर काफी खुश हैं।

घर में है ख़ुशी का माहौल 

बातचीत के दौरान मृदुल आनंद के दादा शंभूनाथ ने बताया कि आनंद पढ़ लिखकर अब मेडिकल साइंस की दुनिया में काफी आगे जाना चाहता है।  मृदुल आनंद का कहना है कि बचपन से ही उसे  साइंस विषय में काफी रुचि थी और वह इसी विषय के साथ आगे बढ़ना चाहता था। परीक्षा में टॉप करके उसे काफी अच्छा लग रहा है। आनंद के माता-पिता भी अपने पुत्र के अव्वल प्रदर्शन से काफी खुश हैं। आनंद के दादा किसान हैं। उनका कहना है कि मेरा सपना अब सच होता दिख रहा है। उन्होंने कहा कि आनंद बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में काफी रुचि रखता था और यही वजह है कि उसे आज  यह सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि नीट परीक्षा में टॉप करके देशभर का नाम रोशन किया है।

जन प्रतिनिधि कर रहे हैं परिवार वालों को सम्मानित 

मृदुल आनंद के  नेशनल एंट्रेस एलिजिबिलिटी टेस्ट (NEET) में टॉपर बनने की सूचना मिलने पर भागलपुर जिले के जिप उपाध्यक्ष प्रणव कुमार उर्फ पप्पू यादव भी आनंद के घर पर पहुंचे और मृदुल आनंद के दादा शंभूनाथ यादव को अंग वस्त्र व मिठाई खिलाकर बधाई दी। शंभूनाथ यादव ने बताया कि आनंद की पढ़ाई लिखाई और परीक्षा की तैयारी दिल्ली के आकाश ट्यूशन से पढ़ाई किया है।. इस मौके पर जिप उपाध्यक्ष प्रणव कुमार ने बताया कि क्षेत्र वाशियो के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि पीरपैंती जैसे जगह के बच्चे 720 में 720 अंक ला रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान मैं लोगो से अपील करुंगा कि एक रोटी कम खाइए लेकिन अपने बच्चे को शिक्षा जरूर दीजिये।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>