Bihar News: घर के बाहर से बच्ची को उठाकर किया दुष्कर्म, परिजनों के पहुंचने पर आरोपी फरार; मामला दर्ज


आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेतिया में एक किशोरी से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। जहां रात में किशोरी को अकेला पाकर एक युवक ने घटना को अंजाम दिया। युवक शादीशुदा बताया जा रहा है। यह घटना जिले के इनरवा थानाक्षेत्र के एक गांव की है। फिलहाल आरोपी युवक घर छोड़कर फरार बताया जा रहा है। मामले में पीड़िता के पिता ने गांव के ही शकीम अंसारी (25) को आरोपी बनाया है। उन्होंने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़िता के पिता ने आवेदन में पुलिस को बताया कि मेरी बेटी सोमवार की रात दरवाजा खोल घर से बाहर लघुशंका के लिए निकली। तभी सड़क पर घूम रहे युवक शकीम अंसारी ने मेरी बेटी को पीछे से पकड़ लिया और जबरदस्ती सुनसान जगह पर ले जाकर छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म करने का प्रयास किया। वहीं, जब मेरी बेटी के चीखने-चिल्लाने पर हम सभी परिजन जागे और घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक आरोपी मेरी बेटी को छोड़कर फरार हो गया।
इधर, थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि पीड़िता के पिता के आवेदन पर कांड दर्ज कर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही है। हालांकि युवक अपना ठिकाना बार-बार बदल रहा है। बहुत ही जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।