Published On: Tue, Jul 2nd, 2024

Bihar News: गोपालगंज में सड़क निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत, परिजनों ने जाम की सड़क


Gopalganj News: Child dies after drowning in a pit dug for road construction, family members block road

घटना के विरोध में सड़क जाम करते परिजन और स्थानीय
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गोपालगंज में सड़क निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। घटना बरौली थाना के प्यारेपुर एनएच-27 की है। मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने एनएच-27 पर चक्का जाम कर दिया। परिजन सड़क निर्माण कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाकर डीएम को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। सूचना पर मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ 2 अभय कुमार रंजन ने बच्चे के परिजनों को चार लाख के मुआवजे का आश्वासन दिया। इसके बाद परिजन शांत हुए।

जानकारी के मुताबिक, बरौली थाना के प्यारेपुर गांव के पास एनएच-27 के किनारे एनएच सड़क निर्माण कार्य चल रहा है और कंपनी द्वारा पुल निर्माण के लिए गड्ढा खोदा गया था। गड्ढा गहरा होने से बारिश का पानी भर गया था। बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम को सड़क किनारे खेल रहा एक बच्चा फिसल गया और गड्ढे में जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने शासन और सड़क निर्माण कंपनी को घटना का जिम्मेदार बताते हुए चक्का जाम कर दिया।

परिजनों ने सड़क निर्माण कंपनी पर बिना सेफ्टी के काम करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। एनएच-27 पर हंगामे की वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने बच्चे की मौत पर चार लाख का मुआवजा देने का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>