Published On: Sun, Dec 22nd, 2024

Bihar News : गोदाम की दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत, एक गंभीर; ताश खेलने के दौरान हुआ हादसा


Bihar News : Many people died due to wall collapse in Kishanganj bihar police news today news hindi

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे स्थानीय लोग
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


किशनगंज में दीवार के नीचे दबने से तीन लोगों की मौत हो गई। साथ ही एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतकों की पहचान सताल निहाल भाग निवासी मो आलम (65), बसाक टोली निवासी भरत कुमार (40) और बेनी निवासी मो. शाहिद (34) के रूप में की गई है।

Trending Videos

ताश खेलने के दौरान अचानक गिरी दीवार 

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार रात्रि करीब 8 बजे नगर पंचायत स्थित दुर्गा मंदिर के समीप एक गली में बैठकर ताश खेल रहे थे। तभी अचानक दीवार गिर गया, जिसमें चारों दब गये। दीवार गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग उधर दौड़ पड़े और मलवे में दबे चारों को बाहर निकालने लगे। आननफानन में स्थानीय लोगों ने चारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। उनमें से एक की हालत काफी गंभीर थी। इस वजह से डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर किशनगंज रेफर कर दिया। लेकिन उसे ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गई। फिलहाल चौथे घायल मो. सद्दाम का इलाज बहादुरगंज में हो रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पर थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकान्त कुमार अपने दल बल के साथ अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस मृतकों के शव को पोस्टमोर्टम कराने में जुटी हुई है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>