Bihar News: गया में वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत, परिजनों में कोहराम
घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के गया जिले के इमामगंज-डुमरिया मुख्य मार्ग के बिकुआ खुर्द के पास बीती रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। उसके बाद पूरे इलाके में मातम छा गया। वहीं, मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मचा गया।
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान डुमरिया प्रखंड के फुलवरिया निवासी विष्णुपंत ठाकुर के बेटे आनंद कुमार उर्फ कामोद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आनंद कुमार बीती रात मोटरसाइकिल से लौट रहा था, तभी बिकुआ खुर्द के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके बाद घायल युवक को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उसके बाद परिजन और ग्रामीण सहित सभी लोग शव के दाह संस्कार के लिए इंतजाम करने में जुट गए।
इस संबंध में स्थानीय जिला परिषद सदस्य रवींद्र राम ने बताया कि बहुत ही दुखद घटना है। फुलवरिया में ठाकुर जी के बेटे आनंद कुमार उर्फ कामोद का सड़क दुर्घटना में देहांत हो गया। अज्ञात वाहन की टक्कर लग जाने के कारण आनंद गिर गए थे। स्थानीय लोग उनको अस्पताल ले गए थे। लेकिन काफी गंभीर चोट होने की वजह से वह बच नहीं पाए। बहुत ही दुःख है इस बात का और हम लोग यह प्रयास करेंगे कि जो भी सरकारी मदद होगी वह इनके परिजन को मिले।