Published On: Sat, Jun 29th, 2024

Bihar News : गया में लाइव मौत का वीडियो हुआ वायरल, बस के नीचे आकर एक शख्स ने दे दी जान


Bihar News: Live video of death in Gaya went viral, a person committed suicide by coming under the bus

बस के सामने आकर व्यक्ति ने दी जान।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के गया जिले से एक हृदय बिदारक घटना सामने आया है। एक व्यक्ति ने बस के नीचे आकर आत्महत्या कर ली। इस घटना का किसी ने लाइव वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उक्त वीडियो को जो भी देख रहे, वह भी हैरान हैं। यह घटना गया के डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटकी डेल्हा के पास की है। हालांकि व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है।

इधर, वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि कैसे लगभग 50 वर्षीय व्यक्ति सड़क पर चलते-चलते अचानक बस के पीछे वाले पहिए के अंदर सड़क पर लेट जाता है। जहां बस उस पर चढ़ते हुए आगे निकल जाती है, हालांकि इस व्यक्ति किस कारणों से आत्महत्या किया है। यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन यह भी बताया जाता है कि कहीं ना कहीं किसी विवाद को लेकर वह टेंशन में था। जिसकी वजह से वह बस के नीचे आकर जान दे दिया। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है। 

 

हालांकि दूसरे पहलू से देखा जाए तो रिकॉर्डिंग करने वाले को पहले से ही कहीं ना कहीं पहले से ही अंदेशा थी कि वह व्यक्ति कुछ भी कर सकता है। इसलिए वह पहले से ही अपने मोबाइल को कैमरे को ऑन रखना है और कैमरा ऑन में ही वह व्यक्ति बस के नीचे लेट जाता है। आखिर उस व्यक्ति को कैसे पता चला की यह व्यक्ति बस के नीचे लेट सकता है और अपनी जान दे सकता है। कही न कहीं उसी व्यक्ति से ही विवाद हुआ होगा या फिर उसके परिवार वालों के साथ ही विवाद हुआ होगा। इसलिए वह पूरी घटना को रिकॉर्ड कर रहा था।

 

डेल्हा थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पाई है। लेकिन उसने आत्महत्या करने जैसी खतरनाक निर्णय क्यों लिया। यह जांच का विषय है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना से संबंधित वीडियो देखने से पूरी तरह स्पष्ट है कि उस वृद्ध ने बस के नीचे आकर अपनी जान दी है। इसमें बस चालक की कोई गलती प्रतीत नहीं हो रहा है। इस मामले में वरीय अधिकारियों से मार्गदर्शन लिया जा रहा है। साथ ही शव की पहचान को लेकर हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>