Bihar News: गया में बिजली के करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्री की मौत, घर में छाया मातम


बिलखते परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर जिले के डुमरिया प्रखंड के भदवर थाना अंतर्गत बिजुआ गांव टोला में बिजली के करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्री की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। लोगों ने बताया कि बिजली का तार जर्जर हालत में लटका हुआ था।
इस दौरान घर के पास पिता-पुत्री पंखा से मूंग के दाना से अन्य चीजों को हटा रहे थे। इसी क्रम दोनों बिजली के संपर्क में आ गए और उनकी मौत हो गई। हालांकि परिजनों ने आरोप लगाया है कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण पिता पुत्री की मौत हुई है। क्योंकि घर के पास बिजली का तार काफी दिनों से जर्जर हालत में लटका हुआ था।
लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को शिकायत किया गया था, लेकिन कोई पहल नहीं किया गया। इसके वजह से आज यह घटना हुई। परिजनों ने बताया कि बिजली के संपर्क में जब उनके पिता आए तो उनकी बेटी पिता को बचाने की कोशिश करने लगी, लेकिन बेटी भी करंट के चपेट में आ गई और मौके पर मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही थाने की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, पूरा गांव शोक में डूबा है।
मृतक की पहचान 50 वर्षीय आदित्य साव और 15 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी के रूप में किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि पिता व पुत्री घर के मुख्य द्वार में स्टैण्ड फैन से मूंग दाना ओसा रहे थे। उस दौरान इन दोनों के अलावा घर में और कोई नहीं था। मृतक की पत्नी रंजु देवी घर का सामान खरीदने डुमरिया गई थी। मृतक आदित्य साव घर में जेनरल स्टोर का दुकान चलाता था। गांव के एक युवक दुकान से समान खरीदने गया तो देखा की दुकान बंद है। उसके बाद घर बुलाने गया। देखा की पिता व पुत्री जमीन पर गिरे पड़े है व उसके ऊपर बिजली का पंखा गिरा है।