Bihar News: गया में पुलिस ने ढोल बजाकर कुर्क की अपराधियों की संपत्ति, संगीन मामलों में चल रहे हैं फरार


पुलिस ने फरार आरोपियों की संपत्ति कुर्क की
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गया में अपराधियों के खिलाफ इन दिनों गया पुलिस एक्शन मोड में दिख रही है। यहां पुलिस ढोल-नगाड़े बजाकर विभिन्न संगीन मामलों में फरार अपराधियों के खिलाफ की संपत्ति कुर्क कर रही है। इसी सिलसिले में गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के पॉक्सो एक्ट के फरार आरोपी समेत तीन आरोपियों के घरों को पुलिस ने कुर्क किया है। इस दौरान पुलिस ने करीब दो दर्जन विभिन्न मामलों के आरोपियों को पकड़ कर जेल भेज दिया। आपराधिक कानून प्रशिक्षण के बाद गया पुलिस ने जिले के तीन थानों में दर्ज विभिन्न मामलों में फरार आरोपियों की संपत्ति ढोल-नगाड़े बजाकर कुर्क की।
इस संबंध में सीनियर एसपी आशीष भारती ने बताया कि अपराधियों पर दबिश बनाने के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चेरकी थाना के फरार आरोपी मो. नसीमुद्दीन के घर पर ढोल नगाड़ों के साथ इश्तिहार चिपकाया गया। वहीं, अतरी थाना क्षेत्र के फरार चल रहे प्राथमिक आरोपी के घर पर कुर्की के दौरान आरोपी बाढ़ो मांझी ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। उक्त कांड में 22 प्राथमिक आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है और पांच आरोपियों ने न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।