Published On: Wed, Jun 26th, 2024

Bihar News : गया में किशोर की हत्या, अपराधियों ने मारी गोली; रात से गायब था, सुबह यहां मिली लाश


Bihar News: Teenager murdered in Gaya, shot by criminals; Police engaged in investigation

जांच में जुटी पुलिस।
– फोटो : सोशल मीडिया।

विस्तार


गया में 17 साल के किशोर की हत्या कर दी गई। अपरियों ने गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना गुरारू थाना क्षेत्र के तिनेरी गांव की है। बुधवार सुबह उसकी लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस हत्यारे की तलाश में छापेमारी कर रही है। हालांकि, अब तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मृतक युवक की पहचान गुरुआ थाना क्षेत्र के कोठवारा गांव के रहने वाले मनोज चंद्रवंशी का 17 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है।

 नाना के घर तिनेरी में रह कर पढ़ाई करता था

परिजनों का कहना है कि गुरुआ के कठवारा गांव निवासी अंकित कुमार अपने नाना के घर तिनेरी में रह कर पढ़ाई करता था। मंगलवार दिन से वह लापता था। घर नहीं लौटा। घर पर उसकी छोटी बहन और मामी थी। उसके बाद दोनों ने परिजनों को जानकारी दी की अंकित अभी तक घर नहीं आया है। उक्त सूचना के बाद परिजनों ने अंकित कुमार की खोजबीन करने लगे। परिजनों ने रात में ही उसकी खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद सुबह तलाश में निकले तो बधार के बाद उसकी लाश देख दंग रह गए। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन हत्यारे की गिरफ्तार की मांग कर रहे हैं। 

अपराधियों ने पहले गोली मारी, फिर बधार में फेंकी लाश्

स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों ने युवक की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए गुरारु थाना क्षेत्र के तीनेरी गांव के बधार में शव फेंका था। शव को देखने से ऐसा पता चलता है कि युवक के साथ पहले मारपीट किया। उसके बाद अपराधियों ने दो गोली मारकर हत्या कर दिया। वही घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। साथ ही पुलिस छानबीन में जुट गई। फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>