Bihar News: गया में ईंट-पत्थर से कूचकर युवक की हत्या, पुलिस के साथ FSL और डॉग स्कॉड टीम जांच में जुटी


घटना की छानबीन करने मौके पर पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गया जिले के परैया थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां दखनेर गांव के गली में युवक बिगन पासवान (35) का शव बरामद हुआ। मृतक का सिर ईंट-पत्थर से कूच दिया गया था, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। परैया थाना पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद थानाध्यक्ष सर्वनारायण अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।