{“_id”:”672dbf41706dd59b4403b43c”,”slug”:”bihar-news-accident-on-gaya-patna-highway-two-youth-died-head-on-collision-between-bikes-2024-11-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News: गया-पटना हाईवे पर हादसा, दो युवकों की मौत; बाइकों के बीच आमने-सामने की टक्कर, दो की हालत गंभीर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पुलिस के अनुसार, हाईवे पर दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें दो युवकों की मौत हो गई। दोनों बेलागंज थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव के रहने वाले थे।
हादसे के बाद की तस्वीर। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गया पटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण हादसा हुआ है। इसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर है। दोनों घायलों को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। घटना बेलागंज थाना क्षेत्र के रिसौद मोड़ के समीप पास हुई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई।
दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर
पुलिस के अनुसार, हाईवे पर दो बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इसमें दो युवकों की मौत हुई है। प्राथमिक जांच के अनुसार, दोनों मृत युवक बेलागंज थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव के रहने वाले थे। वहीं दोनों घायल व्यक्ति लक्ष्मणपुर गांव के रहने वाले हैं। एक घायल युवक अभी तक अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचा, जिसकी पहचान बेलागंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव के रहने वाले गौतम कुमार के रूप में हुई है।