Published On: Tue, Jun 11th, 2024

Bihar News : गया-कोडरमा ग्रैंड कॉर्ड रेलखंड पर मिला केन बम, घंटों तक ठप रहा ट्रेनों का परिचालन


Bihar News: Cane bomb found on Gaya-Koderma Grand Chord railway section, bihar police engaged in investigation

रेलखंड पर मिला केन बम।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


गया-कोडरमा ग्रैंड कॉर्ड रेलखंड पर केन बम बरामद हुआ। बम मिलने की सूचना के बाद रेल पुलिस में हड़कंप मच गया। इसके बाद उस रूट से गुजरने वाली सभी ट्रेनों के परिचालन को तत्काल रोक दिया गया। बम की सूचना मिलने पर कोडरमा रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि अप लाइन पर एक केन बम रखा हुआ है। इसके बाद ट्रेनों के परिचालन को एहतियात के तौर पर रोक दिया गया है।

सभी ट्रेनों के परिचालन पर लगी ब्रेक 

केन बम मिलने के संबंध में आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बंसकटवा-यदुग्राम स्टेशन के बीच अप लाइन पर एक केन बम देखा गया है। इसके बाद सभी ट्रेनों के परिचालन को रोक दिया गया है, जिसके कारण इस रेलखंड पर चलने वाली सभी ट्रेन जहां-तहां रुक गई हैं। जांच के लिए गया से बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है। वहीं आसपास के इलाकों में भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

अवांछित तत्वों के द्वारा की गई है हरकत 

इधर ट्रेनों के परिचालन से जुड़े एक निरीक्षक ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि सिक्योरिटी कंट्रोल को पूर्व में यह सूचना मिली थी कि अवांछित तत्वों के द्वारा रेलवे ट्रैक पर किसी प्रकार की कार्रवाई की जा सकती है। इसके बाद मंगलवार को बंसकटवा-यदुग्राम स्टेशनों के बीच अप लाइन पर दोपहर बाद बम मिला है, जिसको लेकर रेल प्रशासन सतर्कता बरत रही है।

बम निरोधक दस्ता जांच में जुटी

रेलवे सूत्रों की माने तो आरबीएनएल के कर्मचारी ने सबसे पहले केन बम को देखा तो उसने सिक्योरिटी कंट्रोल को बम मिलने की सूचना दी। जिसके बाद ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि यह भी बताया गया कि दोपहर बाद करीब चार बजे के आसपास रेल अभियंत्रण विभाग की ओर से परिचालन के लिए लाइन को फिट करने की सूचना कंट्रोल को दे दी गई थी, लेकिन पुनः एहतियात के तौर पर परिचालन को रोक दिया गया है। बताया गया कि जब तक बम निरोधक दस्ता द्वारा बम की जांच नहीं कर लेता है तब तक परिचालन शुरू नहीं किया जा सकता है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>