Published On: Sun, Jun 16th, 2024

Bihar News: खेत में करंट लगने से किसान की मौत, गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन


Begusarai News: Farmer died due to electric shock in field, people protest against electricity department

गुस्साए लोगों ने शव रख कर जाम की सड़क
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के बेगूसराय में खेत में पानी पटवन करने के दौरान करंट लगने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना की खबर मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, किसान की मौत से नाराज लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर एनएच-28 पर शव रखकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इधर, सड़क जाम होने से लोगों को अपने गंतव्य तक आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह घटना बछवारा थाना क्षेत्र के नारेपुर दियार की है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक व्यक्ति की पहचान बछवारा थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी रामकरण राय के बेटे (28) चंदन कुमार राय के तौर पर की गई है। परिजनों ने बताया कि मृतक चंदन कुमार अपने खेत पर पानी पटवन करने के लिए गए थे। खेत में पानी पटवन करने के दौरान ही 11,000 वोल्ट बिजली का तार टूटकर खेत में गिर गया। बिजली का तार टूटने के बाद चंदन कुमार करंट की चपेट में आ गए, जिससे उनकी खेत में ही दर्दनाक मौत हो गई।

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>