Published On: Tue, Dec 31st, 2024

Bihar News: खंडहर नुमा मकान में मिला युवक का शव, नशे की ओवरडोज से मौत की आशंका; परिवार में कोहराम


Samastipur News: Body of a youth found in a ruined house, suspected to be a drug overdose death

घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


समस्तीपुर शहर के 12 पत्थर मोहल्ले में स्थित एक पुराने खंडहर नुमा मकान में मंगलवार दोपहर एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव के आसपास भारी मात्रा में नशीली दवाओं के खाली रैपर और डिस्पोजल सिरिंज मिले। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत नशे की ओवरडोज के कारण हुई है। मृतक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के पतैली गांव निवासी राहुल कुमार उर्फ गांधी (25) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही नगर पुलिस के साथ एएसपी संजय पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की।

Trending Videos

 

खंडहर में नशेड़ियों का अड्डा

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह खंडहर नुमा मकान लंबे समय से नशेड़ियों के अड्डे के रूप में इस्तेमाल हो रहा था। यहां अक्सर युवकों की भीड़ देखी जाती थी। मंगलवार को भी मकान के अंदर युवकों का जमावड़ा था। इसी दौरान नशे की ओवरडोज से युवक की मौत हो गई। घटना के बाद वहां मौजूद अन्य युवक मौके से भाग गए। कुछ समय बाद स्थानीय लोगों ने खंडहर के कमरे में शव पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी।

 

सबूतों की जांच के लिए एफएसएल को बुलाया गया

घटनास्थल पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। साथ ही घटनास्थल से बरामद नशीली दवाओं के रैपर और डिस्पोजल सिरिंज को भी जब्त कर लिया गया है। एएसपी संजय पांडे ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला नशे की ओवरडोज का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया है, ताकि सबूतों की जांच की जा सके। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

 

परिवार को दी गई सूचना

मृतक राहुल कुमार के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन शोक में डूब गए। बताया जा रहा है कि राहुल नशे का आदी था और अक्सर घर से गायब रहता था। वहीं, 12 पत्थर मोहल्ले के निवासियों ने इस खंडहर में हो रही अवैध गतिविधियों पर चिंता जाहिर की है। उनका कहना है कि पुलिस को पहले ही इन गतिविधियों की जानकारी दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

 

अधिकारियों का बयान

एएसपी संजय पांडे ने कहा कि युवक की मौत नशीली दवाओं के ओवरडोज से होने की संभावना है। घटनास्थल से कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद की गई हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। सभी पहलुओं पर जांच जारी है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>