Bihar News: क्षतिग्रस्त मकान तोड़ने के दौरान गिरा मलबा, एक मजदूर की दबकर मौत, परिजनों में मचा कोहराम
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Bihar News: क्षतिग्रस्त मकान तोड़ने के दौरान गिरा मलबा, एक मजदूर की दबकर मौत, परिजनों में मचा कोहराम Bhagalpur News: Debris fell while demolishing a damaged house, a laborer died after being buried under it](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/11/15/bhagalpur-news-debris-fell-while-demolishing-a-damaged-house-a-laborer-died-after-being-buried-und_5bd1f69b850e4812130547390daffc97.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
मलबे में दबने से मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भागलपुर जिले के जोकसर थानाक्षेत्र के मसाकचक में एक क्षतिग्रस्त मकान को तोड़ने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। मलबा गिरने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान जगदीशपुर थानाक्षेत्र के कोयला नारायणपुर निवासी अमरीश यादव (40) के रूप में हुई है। इस घटना के बाद से मृतक के परिवार में मातम का माहौल है।
अचानक ऊपर से गिरा मलबा
जानकारी के मुताबिक, यह घटना मसाकचक इलाके में स्थित विजेंद्र कुमार के क्षतिग्रस्त मकान में घटी। अमरीश यादव मजदूरी के लिए वहां काम कर रहे थे। मकान तोड़ने के दौरान अचानक मलबा उनके ऊपर गिर गया। स्थानीय मजदूरों और लोगों की मदद से मलबा हटाकर अमरीश को निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे। अमरीश की पत्नी और इकलौते बेटे प्रिंस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की। प्रिंस ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें अन्य मजदूरों ने दी। अमरीश यादव के तीन बच्चे एक बेटा और दो बेटियां हैं। उनकी असामयिक मृत्यु से परिवार गहरे सदमे में है।
जोकसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में जांच की जा रही है। मकान मालिक विजेंद्र कुमार से पूछताछ की जाएगी।
घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
घटना के बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। लोगों ने मजदूरों की सुरक्षा उपायों की अनदेखी को लेकर रोष जताया और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की। स्थानीय लोगों और परिजनों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। तीन बच्चों और पत्नी के जीवनयापन का एकमात्र सहारा अमरीश यादव थे। ऐसे में उनकी मौत ने परिवार को गहरे संकट में डाल दिया है।