Bihar News: कैमूर में करंट की चपेट में आने से वार्ड पार्षद की मौत, भैंस को चारा डालने के दौरान हुआ हादसा


मृतक वार्ड पार्षद योगेंद्र कुशवाहा
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के मामादेव गांव में करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मोहनिया पुलिस जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि आज सोमवार की सुबह वार्ड पार्षद अपनी भैंस को चारा दे रहे थे कि विद्युत के करंट की चपेट में आ गए, जिससे उनकी हो गई। इस घटना से परिजनों में हाहाकार मच गया। वहीं, मोहनिया पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान मोहनिया थाना क्षेत्र के मामादेव गांव निवासी अजय कुशवाहा के भतीजे वार्ड पार्षद योगेंद्र कुशवाहा के तौर पर हुई है। मोहनिया थाना अध्यक्ष ने बताया कि मोहनिया थानाक्षेत्र के मामादेव गांव में एक व्यक्ति की बिजली चपेट में आने से मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
इधर, सूचना पाकर मौके पर पहुंचीं जिला पार्षद गीता पासी ने बताया कि आज की घटना दुखद है। वार्ड पार्षद योगेंद्र अपनी गाय और भैंस को चारा दे रहे थे, इसी दौरान विद्युत करंट की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। मैं सरकार से मांग करती हूं कि उनके परिजन को सरकार की तरफ से मुआवजे की राशि मिलनी चाहिए।