Published On: Wed, Jun 26th, 2024

Bihar News : केके पाठक के जाने के बाद शिक्षा विभाग ने किया बड़ा बदलाव, स्कूलों की समय सारिणी अब ऐसे


Bihar News : Education Department changed the timetable of schools after the departure of KK Pathak

विद्यालय में छात्र – छात्राएं।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


शिक्षा विभाग ने एक बार फिर से विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया है। अब प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, संस्कृत विद्यालय और मदरसा विद्यालय सहित सभी विद्यालयों में सुबह 9:00 बजे से शाम 03:15 बजे तक पढ़ाई होगी। यह बदलाव 1 जुलाई 2024 से लागू होंगे।

जानिए कैसे बजेंगी घंटियां

9:00 बजे से 9 :15 प्रार्थना / योगाभ्यास / व्यायाम / ड्रील 

9 :15 से 9 :55 पहली घंटी 

9 :55 से 10:35 तक दूसरी घंटी 

10:35 से 11:15 तक तीसरी घंटी

11:15 से 11:55  तक चौथी घंटी 

11:55  से 12:35 तक एमडीएम एवं मध्यांतर 

 12:35 से 01:15 तक पांचवी घंटी 

01:15 से 01:55 तक छठी घंटी 

01:55 से 02:35 तक सातवीं घंटी 

02:35 से 03:15 तक आठवीं घंटी 

03:15 बजे छुट्टी (छात्र-छात्रा के लिए) 

03:15 से 04:00 बजे तक वर्ग 3 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए मिशन दक्ष के अंतर्गत कक्षा संचालित की जाएगी। इनकी छुट्टी 04:00 बजे होगी।

04:00 बजे से 04:30 बजे तक वर्ग 1 -2 को छोड़कर शेष वर्ग के बच्चों के होम वर्क को चेक करना, लेसन प्लान तैयार करना एवं मिशन दक्ष के बचों का प्रोफाइल तैयार करना एवं साप्ताहिक मूल्याङ्कन के आधार पर छात्र-छात्राओं का प्रोफाइल तैयार करना।

 04:30 बजे छुट्टी। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>