Published On: Mon, Aug 12th, 2024

Bihar News: कृषि मंत्री मंगल पांडेय बोले- बिहार में कृषि क्षेत्र के विकास में ऑस्ट्रेलिया करेगा सहयोग


Bihar: Agriculture Minister Mangal Pandey says Australia will cooperate in development of agriculture sector

कृषि मंत्री मंगल पांडेय, प्रधान सचिव संजय अग्रवाल व अन्य अधिकारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार के कृषि मंत्री मंगल पांडेय से ऑस्ट्रेलिया के महावाणिज्यदूत ड्यूग बॉयलान ने कृषि भवन, मीठापुर, पटना अवस्थित माननीय मंत्री के कार्यालय कक्ष में शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर सचिव, कृषि विभाग संजय कुमार अग्रवाल सहित कृषि विभाग के अन्य वरीय पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

Trending Videos

 

महावाणिज्यदूत ह्यूग बॉयलान ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया में काफी संख्या में भारतीय लोग रहते हैं, जिनका ऑस्ट्रेलिया के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। ऑस्ट्रेलिया भी बिहार के विकास में सहयोग करने को इच्छुक है। ऑस्ट्रेलियाई महावाणिज्यदूतावास कोलकाता में स्थित है और उनके द्वारा विश्व में मुक्त व्यापार तथा मुक्त व्यापार समाझौता जैसे अन्य विषयों पर कार्य किया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कृषि अनुसंधान केन्द्र को कई विषयों पर शोध की विशेषज्ञता हासिल है। उन्होंने कहा कि बिहार में कृषि के क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया के साथ सहयोग की काफी संभावनाएं है।

 

कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि ग्रीन हाउस प्रबंधन में तकनीकी प्रबंधन, जैव विविधता एवं सुरक्षा, हाइड्रोपोनिक, मखाना की हार्वेस्टिंग एवं प्रसंस्करण, लीची की सेल्फ लाइफ बढ़ाने तथा स्मार्ट पैकेजिंग तकनीक और मृदा स्वास्थ्य आदि विषयों पर सहयोग की असीम संभावनाएं हैं। उत्तरी बिहार में नदियों का जल प्रचुरता में है। मक्का एवं मखाना सहित कई कृषि उत्पादों में बिहार अग्रणी राज्य है। इन उत्पादों के भारत से निर्यात की संभावनाओं सहित कई अन्य विषयों पर ऑस्ट्रेलिया बिहार को सहयोग कर सकता है। माननीय कृषि मंत्री ने जानना चाहा कि ऑस्ट्रेलिया में संकर बीज उत्पादन के क्षेत्र में हुए अनुसंधान की जानकारी बिहार को उपलब्ध कराई जाए, ताकि बिहार में संकर बीज उत्पादन में मदद ली जा सके।

 

बिहार कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने ऑस्ट्रेलिया द्वारा बिहार को कृषि के क्षेत्र में टाइम टेस्टेड सॉल्यूशन उपलब्ध कराने संबंधित संभावनाओं पर चर्चा की। बिहार में मखाना एवं मक्का उत्पादों की प्रचुरता की चर्चा करते हुए कृषि सचिव ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के कृषि के क्षेत्र में गुड प्रैक्टिसेज से बिहार के किसानों को लाभान्वित किया जा सकता है।

 

इस वार्ता के क्रम में महावाणिज्यदूत ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया बिहार सरकार को सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली, कोल्ड चेन तकनीक, जैव विविधता, निर्यात तथा गव्य विकास में सहयोग कर सकता है। वहीं, कृषि मंत्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और बिहार के बीच कृषि के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया जाए, ताकि आने वाले दिनों में ऑस्ट्रेलिया और बिहार के बीच कृषि के क्षेत्र में नए आयाम की शुरुआत की जा सके।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>