Bihar News : कांवरियों से भरी कार और ट्रक में टक्कर; एक की मौत, सात कांवरियों की हालत गंभीर
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Bihar News : कांवरियों से भरी कार और ट्रक में टक्कर; एक की मौत, सात कांवरियों की हालत गंभीर Bihar News : Bihar Police engaged after road accident between car and truck, One Kanwariya dead, many injured.](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/07/30/bihar-news-bihar-police-engaged-after-road-accident-between-car-and-truck-one-kanwariya-dead-man_0ae54d87aa74ebaf95ec8184ddb31b37.jpeg?w=414&dpr=1.0)
एक्सीडेंट
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
बांका में ट्रक और कांवरिया सवार कार के बीच टक्कर हो गई, जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि कार में सवार सात कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना बाराहाट थाना क्षेत्र के ढाकामोड़ स्थित रेलवे ओवरब्रीज के समीप की है। घटना के संबंध में कांवरियों का कहना है कि सभी कांवरिया मधेपुरा और आसपास के क्षेत्र के हैं जो बासुकीनाथ से पूजा कर अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच ढाका मोड़ रेलवे ओवर ब्रिज के पास ट्रक से सीधी टक्कर हो गयी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद काफी देर तक भागलपुर-हंसडीहा मुख्यमार्ग पर कुछ समय के लिये जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी जो पुलिस के आने के बाद काफी मुश्किल से स्थिति सामान्य हो पायी। आननफानन में सभी कांवरियों को इलाज के लिये बाराहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को भागलपुर रेफर कर दिया गया है, जिसमें तीन की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। जख्मी कांवरिया में कृष्ण कुमार, सुबोध कुमार, छोटू कुमार और संतोष कुमार सहित सात लोग शामिल हैं।
Trending Videos