{“_id”:”6738c85b15e6ab1908075e39″,”slug”:”bihar-news-grandson-stabbed-grandfather-to-death-for-not-giving-money-to-drink-liquor-in-vaishali-mahnar-2024-11-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News : कलयुगी पोते ने दादा को चाकू मारकर की हत्या, शराब पीने के लिए मांग रहा था रुपया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Bihar : बिहार में शराबबंदी है, लेकिन शराब से जुड़ी अलग-अलग तरह की घटनाएं रोज दिखती हैं। आज एक वृद्ध को उन्हीं के पोते ने शराब पीने के लिए रुपया नहीं देने पर चाकू गोदकर उनकी जान ले ली।
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस। – फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
वैशाली में कलयुगी पोते ने दादा को चाकू मार कर उनकी हत्या कर दी। घटना महनार थाना अंतर्गत बसुदेवपुर चन्देल गांव की है। मृतक की पहचान बसुदेवपुर चन्देल निवासी सेवानिवृत शिक्षक शंकर सिंह के रूप में की गई। पुलिस ने आरोपी पोते रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
शराब के लिए मांगता था रुपया
घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि सेवानिवृत शिक्षक शंकर सिंह के दो बेटे हैं। एक बेटा आर्मी में है, जबकि दूसरा प्रभात रंजन सिंह बाढ़ में दुकान चलाता है। आरोपी रोहित उसी का पुत्र है। परिजन का कहना है कि आरोपी रोहित अपने दादा शंकर सिंह से अक्सर शराब पीने के लिए रुपया मांगते रहता था। शनिवार को उसी बात को लेकर दोनों दादा-पोते में बहस हो गई और इसी दौरान पोता रोहित कुमार ने अपने दादा शंकर पर चाक़ू से हमला कर दिया, जिससे शंकर सिंह की मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस के आने से पहले ग्रामीणों ने आरोपी रोहित कुमार को पकड़ लिया और पुलिस के आते ही उनके हवाले कर दिया।
स्थानीय लोग भी रहते थे परेशान
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि हत्यारा पोता पूर्व से ही शराब पीने के लिए शंकर सिंह से पैसा मांगते रहता था। इसको लेकर घर में हमेशा हंगामा होते रहता था। आरोपी पोते के इस हरकत से शंकर सिंह के साथ साथ आसपास के लोग भी तंग हो चुके थे। घटना की सूचना मिलने पर करनौती ओपी अध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर भेज दिया।