{“_id”:”6777b65bb93d273342008db5″,”slug”:”bihar-news-school-student-dies-due-to-electric-shock-in-nalanda-allegation-teachers-sent-cut-bamboo-2025-01-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News: करंट से झुलसे स्कूली छात्र की मौत, परिजनों का आरोप- शिक्षकों ने पढ़ाई के दौरान बांस काटने भेजा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
छात्र का इलाज – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के नालंदा जिले में स्कूली छात्र को करंट लगने से शुक्रवार को मौत हो गई। मामला थरथरी थाना क्षेत्र अंतर्गत अस्ता गांव का है। मृतक की पहचान अस्ता गांव निवासी प्रमोद प्रसाद के (16) वर्षीय पुत्र मोहित कुमार के रूप में की गई है। किशोर अस्ता मध्य विद्यालय में 8वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था।
Trending Videos
घटना के संबंध में छात्र के परिजनों ने बताया कि वह हर दिन की तरह शुक्रवार को भी स्कूल पढ़ाई करने गया था। तभी स्कूल के शिक्षकों के निर्देश पर वह बांस काटने के लिए चला गया। स्कूल के अन्य छात्र भी उसके साथ मौजूद थे। तभी वह 33 केवी विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया, जिसके कारण मोहित कुमार गम्भीर रूप से झुलस गया।
आसपास के लोगों की सूचना पर मोहित को इलाज के लिए थरथरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टर के द्वारा छात्र को मृत घोषित कर दिया गया। हालांकि, डॉक्टर के द्वारा छात्र की मौत की पुष्टि के उपरांत भी परिजन किशोर को अपने साथ लेकर निजी क्लीनिक चले गए।
वहीं, इस मामले में थरथरी थाना अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। स्कूल के शिक्षकों से भी पूछताछ की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने की प्रक्रिया में पुलिस जुट गई है। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।