Published On: Thu, Nov 28th, 2024

Bihar News: कबाड़ी का कारनामा…नशीला पदार्थ सुंघाकर तीन बच्चियों का अपहरण, दो अपराधी पुलिस गिरफ्त में


Bihar Kaimur junk dealer kidnapped three girls by making them inhale intoxicants two criminals police custody

कैमूर पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कैमूर में कबाड़ी वाले ने एक साथ तीन बच्चियों का अपरहण कर लिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर तीनों बच्चियों को सकुशल बरामद किया है। एक बच्ची का सदर अस्पताल में इलाज जारी है। नशीली दवा सुंघाकर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। फिलहाल, आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है।

मामले पर जानकारी देते हुए भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि भभुआ लिच्छवी भवन के पीछे गली से अचानक तीन बच्चियों को गायब कर दिया गया है।तत्काल पुलिस द्वारा शहर में जांच अभियान लगा दिया गया। उसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा में देखा गया तो पता चला कि ये कबाड़ी वाला है, जो भभुआ का ही रहने वाला है और घूम-घूम कर कबाड़ खरीदता है। वही तीनों बच्चियों को उठाकर ले गया है।

पुलिस ठेला मालिक की तलाश में उनके घर निकली तो पता चला कि यह खेत की तरफ गया है, जिसके बाद पुलिस ने ठेला मालिक सहित दो को हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही उसी जगह से दो बच्चियों को भी बरामद कर लिया गया, जिसमें से एक बच्ची को यह दोनों पुलिस की डर से उसके घर लाकर छोड़ दिए थे। घबराहट की हालत में इलाज के लिए लाया गया तो पता चला कि इसको नशीला पदार्थ सुंघाकर ले जाया गया था।

फिलहाल, पुलिस ने सकुशल तीनों बच्चियों को बरामद कर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बता दें कि तीनों बच्चियां 10 वर्ष के आस पास की उम्र की हैं। पुलिस पूछताछ कर रही है कि ये लोग ऐसे कितने घटना को अंजाम दे चुके हैं। अभी तक पुलिस के संज्ञान में जो आया है, वह गलत नियत से ही सभी बच्चियों का अपहरण किया गया था। फिलहाल, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>