Published On: Thu, Jul 18th, 2024

Bihar News: कदमकुंआ में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने पाया काबू


Bihar News: Fire broke out due to cylinder blast in Kadamkuan of capital Patna

कदमकुंआ में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लोहा गोदाम बुद्ध मूर्ति के नजदीक सुनील चंचल जोकि गोविंद मित्रा रोड में एक दवा के व्यापारी हैं। बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी घर में खाना बना रही थी। अचानक गैस खत्म हो जाने के बाद वह गैस सिलेंडर बदलने लगी।

Trending Videos

बताया जा रहा है कि इसी क्रम में गैस लीक होना शुरू हो गया। इसके बाद उन्होंने उसे सिलेंडर को चूल्हे से नीचे निकाल दिया। इसके बाद जैसे ही उन्होंने गैस बंद करके लाइटर जलाया। इसी क्रम में अचानक किचन में आग लग गई और कुछ ही देर में सिलेंडर ब्लास्ट कर गया।

बताया जा रहा है कि सिलेंडर के ब्लास्ट करते ही घर में चारों तरफ आग फैल गई, हालांकि इसमें किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है। घर में आग लगते ही पूरे मोहल्ले में सनसनी मच गई। इसी क्रम में सूचना पाकर अग्नि दस्ते की गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, हालांकि आग से कितने का नुकसान हुआ है पूछे जाने पर बताया गया की पूरी आंकलन निकालने के बाद ही नुकसान का पता लगाया जा सकता है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>