Published On: Fri, Jan 3rd, 2025

Bihar News: कंपाउंडर ने महिला से की दुष्कर्म की कोशिश, नाकाम होने पर चाकू से गला रेतने का प्रयास


Bihar News Purnia compounder tried to rape woman but when he failed he slit her throat with a knife

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पूर्णिया में महिला से एक कंपाउंडर ने दुष्कर्म करने की कोशिश की है। दुष्कर्म की घटना से नाकाम होने पर महिला को चाकू से गला रेतने की कोशिश की। महिला ने हाथ झटककर जब इसे रोका तो उसने पेट में चाकू घोंप दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल है। इलाज के लिए पूर्णिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां महिला जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है। महिला दो बच्चों की मां है। पीड़िता के. नगर थाना क्षेत्र के अमरपुर के एक प्राइवेट स्कूल में रसोईया का काम करती है। पति पंजाब में कमाता है। वहीं, आरोपी कंपाउंडर घटना को अंजाम देकर फरार है। घटना के. नगर थाना क्षेत्र के नहर के समीप की है। जबकि आरोपी कंपाउंडर की पहचान के. नगर थाना क्षेत्र के अमरपुर के वार्ड 13 निवासी शेखर झा के रूप में हुई है।

Trending Videos

जानकारी देते हुए पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी गांव के ही एक स्कूल में रसोईया का काम करती है। वो रोजाना की तरह गुरुवार शाम स्कूल से काझा बाजार गई थी। वो बाजार के लिए बच्चों के लिए पास्ता, दालमोट और बिस्किट लेकर वापस लौट रही थी, कि तभी काझा बाजार में अचानक बाइक लेकर कंपाउंडर शेखर झा आ गया। गांव में ही रहने के कारण शेखर ने उसे अपनी बातों में उलझा लिया और बातों में फुसलाकर घर तक छोड़ देने की बात कही। काफी अंधेरा हो जाने और जान पहचान होने के कारण वो कंपाउंडर की बाइक पर बैठ गई। 

हालांकि, घर ले जाने के बजाए गंदी नियत से उसे किसी सुनसान जगह ले जाने लगा, जिसके बाद उसने कंपाउंडर को बाइक रोकने को कहा। मगर वो नहीं माना, मौका पाकर जब उसने बाइक से कूदने की कोशिश करती कि इससे पहले ही शेखर ने बाइक रोक दी और उसे सुनसान जगह ले जाने लगा और उसके साथ जबरदस्ती शुरू कर दी। इसका विरोध करने और रोकने पर कंपाउंडर ने कमर से धारदार चाकू निकाला और महिला के चीखने की गर्दन रेतने की कोशिश की। इस पर महिला ने हाथ से झपटकर उसे रोका और किसी तरह गर्दन बचाई। इस बीच मौका पाकर कंपाउंडर ने महिला के पेट में चाकू गोद दिया।

महिला के बेहोश होने पर उसे अस्पताल ले गया और फिर इलाज के लिए 10 हजार कैश जमा कर भाग निकला। महिला के होश आने पर उसने घर वालों का नंबर अस्पताल के स्टॉफ को बताया, जिसके बाद घर वाले अस्पताल पहुंचे। यहां महिला की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। उसके बाद महिला को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां वो जिंदगी और मौत से जूझ रही है। पीड़िता के परिजनों की ओर से आरोपी कंपाउंडर के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई है। वारदात के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>