Bihar News: औरंगाबाद में वैकल्पिक सड़क और पुलिया बही, जनप्रतिनिधि बोलीं- ठेकेदार ने बरती लापरवाही


पानी के तेज बहाव में बह गई पुलिया।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार में पुल-पुलियों के गिरने-बहनें का सिलसिला लगातार जारी है। ऐसी खबरें लगातार आ रही हैं। ऐसी ही एक और खबर बिहार के एक औरंगाबाद जिले की है, जहां निर्माणाधीन पुल के पास बनी वैकल्पिक सड़क (डायवर्सन) और पुलिया पहली ही बरसात के पानी में बह गया। मामला देव प्रखंड के अम्बा-देव रोड में चट्टी बाजार के पास की है। सुबह में चट्टी बाजार और आसपास के लोग जब अपने घर से निकले तो देखा कि निर्माणाधीन पुल के पास बना वैकल्पिक मार्ग (डायवर्सन) के साथ उसके नीचे दिया गई पुलिया पानी के तेज बहाव में बह गई है।
सरकारी पैसों का बंदरबाट हो रहा है
जिला परिषद गायत्री देवी ने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा काम में लापरवाही बरती जा रही है। सरकारी पैसों का बंदरबाट हो रहा है। कार्य की गुणवत्ता खराब होने के कारण ही डायवर्सन और पुलिया बही है। इसके लिए ठेकेदार पर कार्रवाई होनी चाहिए। वही समाजसेवी संजीव कुशवाहा ने कहा कि अम्बा से देव और बालूगंज के तरफ के सैंकड़ो गांव के लोगों के देव आने जाने के लिए यही एकमात्र सड़क है, जो पहली बारिश में ही बह गया है। अब लोगों को बरसात के इस मौसम में आवागमन में भारी परेशानी झेलनी पड़ेगी।