Bihar News: औरंगाबाद में गर्दन रेतकर बुजुर्ग की हत्या, अपराधियों ने सोते वक्त किया हमला


मामले की छानबीन करने मौके पर पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
औरंगाबाद के दाउदनगर थाना क्षेत्र के अंछा गांव में अज्ञात अपराधियों ने बुजुर्ग की धारदार हथियार से गर्दन रेतकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान अंछा निवासी रामचंद्र चंद्रवंशी (69) के रूप में की गई है। अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब बुजुर्ग गांव के दक्षिणी छोर पर स्थित अपने छोटे बेटे के घर के बाहर गौशाला के दालान में चौकी पर सोए हुए थे।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, जब बुजुर्ग सोए हुए थे, तभी धावा बोलकर अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर पहले तो उन्हें लहूलुहान कर दिया। इस दौरान उन्होंने शोर मचाने की कोशिश की तो अपराधियों ने धारदार हथियार से गर्दन रेतकर उनकी हत्या कर दी।
परिजनों ने बताया कि जब हम लोग गौशाला वाले दलान में पहुंचे तो देखा कि दादाजी अभी तक सो रहे हैं। उन्हें जगाने की काफी कोशिश की लेकिन वे नहीं जागे। वहीं, दादाजी की गर्दन पर नजर गई तो देखा कि धारदार हथियार से वार किया गया है और चौकी खून से लथपथ थी। इसके बाद उन्होंने दाउदनगर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलने पर दाउदनगर थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे। फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। दाउदनगर के एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि पुलिस द्वारा घटनास्थल को संरक्षित कर लिया गया है। मौके पर एफएसएल की टीम बुलाई गई है। परिजनों के बयान पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई करने जा रही है।