Published On: Sat, Nov 9th, 2024

Bihar News: ओपीडी से गायब डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई, डीएम वैभव चौधरी ने मॉडल सदर अस्पताल का किया निरीक्षण


Bihar Action will be taken against doctors missing from OPD Saharsa DM Vaibhav Chaudhary inspected Hospital

अस्पताल का निरीक्षण करते हुए
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सहरसा जिले के मॉडल हॉस्पिटल ओपीडी से गायब चिकित्सकों पर कार्रवाई होगी। जिले के डीएम वैभव चौधरी ने शनिवार को मॉडल सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया।

डीएम वैभव चौधरी ने सबसे पहले ओपीडी का निरीक्षण किया। जहां कई चिकित्सक ड्यूटी से गायब पाए गए, जिसके बाद डीएम ने मौके पर मौजूद सिविल सर्जन कात्यानी मिश्रा को अनुपस्थित चिकित्सकों का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया है। डीएम वैभव चौधरी ने सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, मरीज वार्ड, सिटी स्कैन, एक्सरे रूम, शौचालय, पीने का पानी सहित अन्य चीजों का निरीक्षण किया और इलाजरत मरीजों से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। इस पर कई मरीजों ने समुचित इलाज नहीं होने की शिकायत की। अस्पताल में पड़ी गंदगी और पीने का पानी बन्द रहने पर डीएम ने सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश देते हुए इन सभी चीजों दुरुस्त करने का निर्देश दिया। मरीजों के बेड बेड सीट नहीं रहने पर डीएम ने सिविल सर्जन को जरूरी निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान डीएम वैभव चौधरी ने कहा कि मॉडल सदर अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान कई कमियां पाई गई हैं। ओपीडी में चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए हैं। ऐसे चिकित्सकों का वेतन स्थगित करते हुए उनसे स्पष्टीकरण पूछा जाएगा। अस्पताल में साफ-सफाई का अभाव था। मरीजों को बेहतर उपचार के लिए भी निर्देश दिया गया है। इसके अलावे अस्पताल में लगा हुआ स्वच्छ पेयजल बन्द पाए गए उसके लिए भी निर्देश दिया गया है।

वहीं, अस्पताल के पिछले भाग में जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए सम्बंधित विभाग को पत्राचार करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावे अस्पताल में लगा हुआ ऑक्सीजन कनस्ट्रेटर में जो दिक्कत है उसे दूर करने का भी निर्देश दिया गया, ताकि मरीजों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के कारण बेड शीट जो जीविका को अस्पताल में उपलब्ध कराना है, में परेशानी हो रही है। बिजली विभाग को भी आवश्यक निर्देश दिया जाएगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>