{“_id”:”6767bfbf84a8ff46640e5e2f”,”slug”:”bihar-news-khudiram-bose-stadium-be-national-level-stadium-will-be-built-soon-sports-authority-approved-with-rs5-cr-muzaffarpur-news-c-1-1-noi1376-2442344-2024-12-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News: ऐतिहासिक खुदीराम बोस स्टेडियम में होंगे राष्ट्रीय फुटबॉल मैच, खिलाड़ियों में उत्साह”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुजफ्फरपुर के ऐतिहासिक खुदीराम बोस स्टेडियम में अब राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल मैचों का आयोजन संभव होगा। बिहार खेल प्राधिकरण ने इसके जीर्णोद्धार और राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकास के लिए छह करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। इस निर्णय से जिले के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है।
Trending Videos
खेल प्राधिकरण की मंजूरी से शुरू होगा कायाकल्प
बिहार खेल प्राधिकरण द्वारा मंजूरी मिलने के बाद स्टेडियम को आधुनिक और राष्ट्रीय मानकों के अनुसार तैयार किया जाएगा। इसमें बेहतर ग्राउंड, खिलाड़ियों के ठहरने की सुविधाएं, चार ड्रेसिंग रूम, अटैच बाथरूम और मेडिकल सुविधाओं समेत अन्य जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल होंगे। स्टेडियम के चारों ओर 10 फीट ऊंची बैरिकेडिंग बनाई जाएगी, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट का मिलेगा मंच
स्टेडियम के जीर्णोद्धार से यहां राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट की मेजबानी का रास्ता साफ होगा। खिलाड़ियों को उच्च गुणवत्ता का मैदान और सुविधाएं मिलने से वे बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। स्थानीय और बाहरी खिलाड़ियों के आगमन से फुटबॉल के प्रति नई ऊर्जा और बाजार तैयार होगा।
खिलाड़ियों में उत्साह, नए अवसरों का इंतजार
मुजफ्फरपुर के फुटबॉल खिलाड़ियों ने इस पहल का स्वागत किया है। उनका कहना है कि अभी तक स्टेडियम के मैदान की स्थिति और सुविधाओं की कमी के कारण प्रशिक्षण में कठिनाई होती थी। नए सिरे से बनने वाले स्टेडियम से उन्हें न केवल बेहतर माहौल मिलेगा बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए भी प्रोत्साहन मिलेगा।
शहर के लिए आकर्षण का केंद्र
खुदीराम बोस स्टेडियम का कायाकल्प सिर्फ खेल क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि शहर के विकास के लिए भी अहम होगा। यहां आयोजित होने वाले मैच और प्रतियोगिताएं न केवल खेल संस्कृति को बढ़ावा देंगी बल्कि शहर के लिए एक नई पहचान भी स्थापित करेंगी।
राष्ट्रीय महत्व के पांच जिलों में मुजफ्फरपुर शामिल
बिहार खेल प्राधिकरण ने राज्य के पांच जिलों के मैदानों को राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट के लिए चुना है। मुजफ्फरपुर इस सूची में शामिल है, जो इस क्षेत्र के खेल और खिलाड़ियों के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। फुटबॉल प्रेमियों को उम्मीद है कि यह परियोजना जल्द ही पूरी होगी और खुदीराम बोस स्टेडियम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल का गवाह बनेगा।