Published On: Mon, Aug 5th, 2024

Bihar News: एसपी कोठी के पास युवक की हत्या, अपराधियों ने चाकू गोदकर मार डाला; विरोध में एनएच पर बवाल


Bihar News: Youth murdered in Gopalganj, criminals stabbed him to death; Ruckus on NH in protest

घटना के बाद लगी भीड़।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर स्थित एसपी कोठी के सामने एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी। एसपी कोठी के सामने बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया और पुलिस हाथ मलती रह गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच को जामकर दिया। घटना नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर स्थित एसपी कोठी के पास हुई। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया। अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। मृतक की पहचान हजियापुर कैथवलिया वार्ड-8 निवासी बृजेश साहनी के रूप सावन कुमार (20 वर्ष) के रूप की गई है।

Trending Videos

बदमाशों ने चाकू से युवक पर हमला कर दिया

बताया जाता है कि मृतक सावन नगर थाना क्षेत्र के पुरानी चौक के पास स्थित अपनी बुआ के बेटा राजेश कुमार सोनी के मोबाइल व जेनरल स्टोर दुकान पर काम करता था। रविवार की देर रात उसे बुआ के बेटा हजियापुर मोड़ पर छोड़ कर चला गया ताकि वह अपने घर चला जाए। इसी बीच एसपी कोठी से महज सौ मीटर की दूरी पर बदमाशों ने चाकू से युवक पर हमला कर दिया। बदमाशों ने चाकू से युवक के गर्दन और सिर पर कई वार किया। युवक पर तब तक वार करता रहा जब तक युवक सड़क पर गिर कर लहू लुहान नहीं हो गया। राहगीरों द्वारा सड़क किनारे लहू लुहान अवस्था में युवक पर नजर पड़ी तो डायल 112 को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और शव को तत्काल उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>