Published On: Mon, Nov 11th, 2024

Bihar News: एनआईए की छापामारी में छह घंटे की पूछताछ से हड़कंप, जम्मू-कश्मीर में हुए लेन-देन से जुड़ रहे तार


Siwan News: 6 hours of interrogation during NIA raid created a stir, transactions in Jammu and Kashmir

स्थानीय पुलिस भी रही एनआईए की टीम के साथ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सीवान जिले के सराय ओपी थानाक्षेत्र में स्थित पुराना किला पोखरा इलाके में सोमवार सुबह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने अचानक छापामारी की। एनआईए की टीम सुबह लगभग 5:30 बजे याकूब अली के घर पहुंची, जिससे पूरे मोहल्ले में हलचल मच गई। लगभग छह घंटे की गहन पूछताछ और जांच के बाद एनआईए की टीम वहां से निकल गई। हालांकि उन्होंने किसी भी जानकारी को सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया।

 

जम्मू-कश्मीर से फल व्यापार में लेन-देन बना जांच का कारण?

स्थानीय लोगों के अनुसार, याकूब अली का परिवार फल और सब्जी के व्यापार से जुड़ा है। उनके बेटे अख्तर अली का कारोबार जम्मू-कश्मीर तक फैला हुआ है। उनके खाते में जम्मू-कश्मीर से पैसे का लेन-देन हुआ है। इस मामले में एनआईए की टीम पहले भी उनके बैंक खातों को फ्रीज कर चुकी है। ऐसा माना जा रहा है कि इसी संदिग्ध लेन-देन के चलते एनआईए ने शनिवार को उनके घर पर छापामारी की। याकूब अली के बेटे आमिर अली और सोहेल मियां से भी टीम ने कड़ी पूछताछ की।

 

एनआईए की टीम ने नहीं दी छापामारी की जानकारी

जानकारी के मुताबिक, एनआईए की टीम में पांच सदस्य थे, जिन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना देकर छापामारी की कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस बल भी मौके पर मौजूद था। छापामारी की समाप्ति के बाद एनआईए टीम ने किसी भी प्रकार की जानकारी साझा करने से मना कर दिया, जिससे पूरे मामले पर रहस्य का पर्दा पड़ा हुआ है।

 

सराय ओपी के थाना प्रभारी ने पुष्टि की कि एनआईए की टीम ने छापामारी के लिए उन्हें सूचित किया था। लेकिन किस मामले में यह कार्रवाई हुई है, इसकी जानकारी नहीं दी गई है। पुलिस फिलहाल एनआईए की जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई का इंतजार कर रही है।

 

मोहल्ले में चिंता का माहौल

एनआईए की कार्रवाई से पूरे इलाके में चर्चा का माहौल है। स्थानीय लोग आशंकित हैं कि कहीं यह मामला किसी बड़ी जांच का हिस्सा न हो। मोहल्ले के लोग घटना की सच्चाई जानने के लिए उत्सुक हैं, लेकिन एनआईए की गोपनीयता के चलते मामले की जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>