{“_id”:”6760392085ed8a150f0f0f18″,”slug”:”motihari-news-two-youths-died-in-a-road-accident-father-also-died-in-grief-of-his-son-know-matter-2024-12-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News: एक हादसे ने छीन ली तीन जिंदगियां, बेटे के वियोग में पिता ने भी तोड़ा दम; जानें मामला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मृतक पिता महेंद्र राय और पुत्र पंचू राय – फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
मोतिहारी जिले के घोड़ासहन से एक बेहद हृदयविदारक घटना सामने आई है। जहां सड़क दुर्घटना में इकलौते बेटे की मौत के बाद पिता भी गम सहन नहीं कर सके और हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। इस घटना ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। सोमवार को पिता-पुत्र समेत तीन अर्थियां एक साथ उठीं, जिससे माहौल गमगीन हो गया।
Trending Videos
सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार रात मधुबनी जिले के सकरी में हुई। जहां घोड़ासहन के गुलरिया टोला निवासी कैमरामैन अमरजीत कुमार (जो एक स्टूडियो में काम करता था) और महुआही निवासी पिकअप चालक पंचू राय की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों सिलीगुड़ी एक शादी समारोह में वीडियोग्राफी और बारात के काम के लिए जा रहे थे। उनकी पिकअप वाहन की टक्कर एक अन्य वाहन से हो गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पिता ने नहीं सहा इकलौते पुत्र का वियोग
बताया जा रहा है कि मृतक पंचू राय का शव जब उनके पैतृक गांव महुआही पहुंचा। इस दौरान उनके पिता महेंद्र राय इकलौते बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सके। शव घर पहुंचने के कुछ ही देर बाद महेंद्र राय को दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने दम तोड़ दिया।
स्थानीय विधायक ने प्रकट किया शोक
सोमवार को महुआही गांव में पिता-पुत्र और कैमरामैन अमरजीत कुमार की अर्थियां एक साथ उठाई गईं। इस दृश्य ने सभी की आंखें नम कर दीं। गांव और आसपास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं, ढाका के भाजपा विधायक पवन कुमार जयसवाल ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है। परिवार के साथ हमारी पूरी संवेदनाएं हैं।