Published On: Sat, Jan 4th, 2025

Bihar News: एक लाख से अधिक नकद सहित लाखों रुपये के आभूषण चोरी, परिवार वाले घर में ही सो रहे


Bihar News Jewellery worth lakhs of rupees including more than one lakh cash stolen in Vaishali

घर में बिखरा पड़ा सामान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वैशाली जिले में महुआ थाना क्षेत्र के हरपुर गंगाराम गांव के वार्ड संख्या-10 में दो घरों से लाखों रुपये के आभूषण, नकद रुपये और अन्य सामानों की चोरी कर ली गई है। घटना के सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। इस घटना में लगभग पांच लाख रुपये से अधिक के आभूषण तथा एक लाख से अधिक नकद रुपये की चोरी हुई है।

Trending Videos

इस संबंध में गृहस्वामी संतोष कुमार पिता सुरेंद्र राय ने बताया कि शुक्रवार देर रात खाना खाने के बाद सभी परिवार के लोग सो रहे थे। तभी पीछे की दीवार से फांदकर घर में घुस गया और घर में सो रहे को बाहर से कुंडी बंद कर दिया और एक कमरे में रखा ड्रंक तोड़कर सोने की चेन जिसकी किमत लग डेढ़ लाख, दो जोड़ा सोने का कान का फूल जिसकी कीमत लगभग अस्सी हजार 80,000 समेत कई अन्य सोने-चांदी की कीमती ज्वेलरी चोरी कर ली गई है।

इसी दौरान आवाज सुन नींद खुली तो दरवाजा खोलकर कमरे के बाहर निकले, तभी सभी चोर घर के पिछले दीवार फांदकर खेत के रास्ते भाग गया। अंधेरे के कारण चोरों की पहचान नहीं हुई है। उनसे कहा कि चोरों ने बसबारी में बक्सा समेत कई समान भी फेंकते हुए भाग निकला है। बक्सा के ताला तोड़कर तथा उसमें रखा एक लाख 40 हजार रुपये नकद चोरी कर ली और बक्सा फेंक दिया है। साथ ही जमीन का कागज बिखरा पड़ा था।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>