Published On: Sat, Jan 4th, 2025

Bihar News: एक्टिव मोड में मोतिहारी पुलिस…एसपी बोले- चेकिंग के दरमियान अपराधियों पर चक्र एप से रखेंगे नजर


Bihar News Motihari police in active mode SP said During checking will keep an eye on criminals Chakra app

मोतिहारी का नजारा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार में मोतिहारी पुलिस ने इन दिनों अपराधियों पर शिकंजा कसने और सड़कों पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए चक्र एप नामक एक मोबाइल एप्लीकेशन को लॉन्च किया है। इससे अपराधियों की पहचान और निगरानी में आसानी होगी। इस एप से पुलिस को वाहन जांच के दौरान अपराधियों की पहचान करने में काफी मददगार साबित करेगा।

Trending Videos

बता दें कि जिले के पुलिसकर्मी अब वाहन और उसमें सवार व्यक्ति की फोटो लेकर इस एप के माध्यम से मिलान कर तुरंत पता कर सकते हैं कि उस व्यक्ति पर कोई केस दर्ज है या नहीं। यदि केस है तो वह बेल पर है या वारंटी। अपराध की प्रकृति और उनके पिछला आपराधिक रिकॉर्ड की भी जानकारी लग जाएगी।

बताते चलें, चक्र एप में जेल से छूटे सभी अपराधियों का विस्तृत डेटा बेस मौजूद है। यह एप जिले के हर पुलिसकर्मी के मोबाइल में इन्स्टॉल किया जाएगा, इससे जांच प्रक्रिया तेज और सटीक हो जाएगी। एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि इस नई प्रणाली के तहत न केवल वाहन की जांच होगी, बल्कि चालक और उसमें सवार अन्य लोगों की भी जांच की जाएगी। अपराधियों को सड़क पर घूमने की आजादी नहीं मिलेगी। यदि कोई अपराधी सड़क पर पाया गया तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>