Bihar News: उपचुनाव के मतदान से पहले वांछित नक्सली गिरफ्तार, चुनाव में नापाक घटना को अंजाम देने का था इरादा


पुलिस की गिरफ्त में वांछित नक्सली
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार विधानसभा उपचुनाव के मतदान से ठीक पहले सुरक्षाबलों ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एक बड़ी सफलता हासिल की है। गया जिले के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के दौरान नापाक घटना को अंजाम देने के इरादे से मौजूद वांछित नक्सली संजय यादव उर्फ रामजन्म यादव को सशस्त्र सीमा बल (SSB) और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
चुनाव आयोग और जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा की सख्त व्यवस्था की है। नक्सलियों के संभावित हमले को देखते हुए इन क्षेत्रों में सुरक्षाबलों की बड़ी तैनाती की गई है। इसी कड़ी में गया जिले के इमामगंज क्षेत्र में कुख्यात नक्सली संजय यादव के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली। उसके आधार पर सशस्त्र सीमा बल की 29वीं वाहिनी के कमांडेंट एचके गुप्ता के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
ऐसे हुई नक्सली की गिरफ्तारी
विशेष सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने मैगरा थानाक्षेत्र के नैईकाडीह गांव में छिपे संजय यादव को धर दबोचा। संजय यादव पर डुमरिया थाने में 2014 से कई गंभीर धाराओं के तहत मामले दर्ज थे, जिनमें भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 148, 149, 435, 436, 120(B) और 3/4 तथा 17 सीएलए एक्ट शामिल हैं। वह इमामगंज में चुनाव के दौरान किसी नापाक घटना को अंजाम देने की फिराक में था।
नक्सलियों की साजिश नाकाम
सुरक्षाबलों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से नक्सलियों की चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की साजिश नाकाम हो गई है। सशस्त्र सीमा बल के 29वीं वाहिनी के कमांडेंट एचके गुप्ता ने बताया कि संजय यादव को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए डुमरिया थाना पुलिस को सौंप दिया गया है। इस गिरफ्तारी से नक्सलियों के बीच डर का माहौल पैदा हो गया है। सुरक्षा बल चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
सर्च ऑपरेशन जारी
चुनाव में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो, इसके लिए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सभी सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है ताकि नक्सली तत्वों के किसी भी प्रयास को समय रहते विफल किया जा सके