Published On: Sun, Aug 4th, 2024

Bihar News: उत्तर प्रदेश से बेगूसराय जा रहा चावल लदा ट्रक वैशाली में खाई में पलटा, चालक गंभीर घायल


Vaishali: truck loaded with rice going from Uttar Pradesh to Begusarai overturned in ditch, driver injured

दुर्घटनाग्रस्त ट्रक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वैशाली जिले के बलिगांव थाना क्षेत्र के चिकनोटा पेट्रोल पंप के पास हाईवे पर चावल लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 15 फुट गहरे गड्ढे में पलट गया। घटना में ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर गश्ती में तैनात बलिगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक से चालक को निकालकर इलाज के लिए स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां से उसे समस्तीपुर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद पुलिस मौके पर मुस्तैद है। घायल की पहचान उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के अनूपशहर थाना क्षेत्र के रिवाड़ा गांव निवासी मो. जफर के बेटे मो. इशुब के रूप में हुई है।

Trending Videos

जानकारी के मुताबकि, ट्रक चालक मो. इशुब किसी कंपनी के चावल लादकर सोनीपत से बेगुसराय जा रहा था। इसी दौरान शनिवार की अहले सुबह मुजफ्फरपुर-ताजपुर हाईवे पर चिकनोटा चौक से आगे पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में पलट गया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना बलिगांव थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष सीबी सिन्हा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फिर ट्रक में फंसे चालक को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>