Published On: Tue, Jul 30th, 2024

Bihar News: इंटर के छात्र-छात्राओं ने अंतिम दिन विद्यालय में ताला जड़कर किया बवाल, घंटों मची रही अफरातफरी


Bihar News: Inter students created ruckus by locking school on last day in Bettiah, dummy admit card

अपनी समस्या बतातीं छात्राएं
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बेतिया में मंगलवार को इंटर के छात्र-छात्राओं ने डमी एडमिट कार्ड न मिलने से नाराज होकर अंतिम दिन विद्यालय में ताला जड़कर जमकर बवाल काटा। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मुखिया डॉ. चंद्रिका प्रसाद और 112 पुलिस टीम ने छात्र-छात्राओं को किसी तरह समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाया। इस दौरान विद्यालय परिसर में घंटों अफरातफरी का माहौल बना रहा। मामला जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय महानवा की है।

Trending Videos

जानकारी के मुताबिक, राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय महानवा में 59 छात्र-छात्राओं का डमी एडमिट कार्ड नहीं आया। इस वजह से हंगामा कर रहे विद्यार्थी सूरज कुमार, सौरभ कुमार, प्रदीप कुमार, अमर कुमार, दीनबंधु कुमार, नंदनी कुमारी, दीप्ति कुमारी, नेहा कुमारी, संजना कुमारी, रोशनी कुमारी और मिंता कुमारी आदि ने बताया कि विद्यालय की लापरवाही के कारण हम लोगों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है। यह कहीं से उचित नहीं है। हम सभी छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ विद्यालय प्रबंधन खिलवाड़ कर रहा है। उन्होंने मामले की जानकारी लिखित आवेदन के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दे दी है।


 

इधर, मौके पर मौजूद मुखिया डॉ. चंद्रिका साह ने कहा कि बच्चों के भविष्य से शिक्षक खिलवाड़ कर रहे हैं। यह बात बर्दाश्त से बाहर है। इनके खिलाफ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को एक पत्र मैं स्वयं लिखूंगा। विद्यालय में शिक्षकों की लापरवाही नहीं चलेगी।

 

वहीं, शैक्षणिक कार्य प्रभारी एचएम शतीश मिश्रा ने बताया कि प्रभारी एचएम प्रतिमा देवी मोतिहारी दरियापुर में एफएलएन की ट्रेनिंग में हैं। विद्यालय की शिथिलता के चलते बच्चों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है तो डमी एडमिट कार्ड कैसे आएगा। प्रभारी एचएम प्रतिमा देवी के फोन पर कॉल करने पर उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

 

उधर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हफीजुल रहमान ने बताया कि विद्यालय में शिक्षा और व्यवस्था में घोर अनियमितता देखने को मिली है। आज से पोर्टल खुल गया है। 59 विद्यार्थी जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ था, आज हर संभव पूरा कर लिया जाएगा। मामले में प्रधानाध्यापिका प्रतिमा देवी के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। साथ ही उनके निलंबन के लिए विभाग को सूचित कर दिया गया है। आदेश आते ही प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया जाएगा। पूर्व में भी दो उक्त विद्यालय में ही शिक्षकों को आपस में मारपीट करने के आरोप में एजाजुल एलही और धर्मेंद्र सिंह के वेतन पर रोक लगाई गई है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>