{“_id”:”6766eec4d089a1b9db0bf49f”,”slug”:”bihar-news-dead-body-of-a-student-found-hanging-in-gaya-she-used-to-study-at-her-sister-s-place-up-news-2024-12-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bihar News: इंटर की छात्रा ने किया सुसाइड, बंद कमरे में फंदे से लटकी मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
घटना के बाद लगी भीड़। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गया जिले में इंटर की छात्रा की सुसाइड करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। इधर, सूचना के बाद मौके पर दलबल के साथ पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। साथ ही पुलिस ने मामले की छानबीन में जुट गई। यह पूरा मामला गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र की है। मृतिका की पहचान 20 वर्षीय दिव्या भारती के रूप में हुई है। जो यूपी की रहने वाली है।
Trending Videos
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को खिजरसराय थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहनेवाली इंटर की छात्रा दिव्या भारती अपनी फुफेरी बहन के साथ मे रहकर पढ़ाई कर रही थी। मृतका दिव्या भारती अपनी फुफेरी बहन सोनम भारती के साथ रह रही थी। सोनम भारती सरकारी विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। हर दिन की तरह उसकी फुफेरी बहन सोनम अपने विद्यालय चली गई। उसके जाने के बाद दिव्या अपने कमरे को बंद कर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
इधर, जब मृतका के आत्महत्या की खबर आस पास के लोगों से फुफेरी बहन को मिली तो वह विद्यालय को छोड़कर कमरे पर पहुंची और इसकी सूचना स्थानीय थाना को दिया। जिसके बाद स्थानीय थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा दिया गया। इस संबंध में खिजरसराय थाना प्रभारी कमलेश राम ने बताया कि मृत छात्रा उत्तर प्रदेश की रहनेवाली थी। वो अपनी बहन के साथ किराए के मकान में रहकर पढ़ाई किया करती थी। छात्रा ने आत्महत्या कर ली। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त घटना की सूचना मृतका के पिता को दे दिया गया है, जो उत्तर प्रदेश के बलिया जिला से आ रहे है। हालांकि स्थानीय लोगों इस घटना को प्रेम प्रसंग से जोड़ कर देख रहे हैं। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर बारिकी से जांच पड़ताल कर रही है।