Published On: Mon, Jul 22nd, 2024

Bihar News: आरा में खड़े गैस टैंकर से टकराई यात्रियों से भरी लोडिंग गाड़ी; बुजुर्ग महिला की मौत, 15 घायल


Arrah: loading vehicle collides with gas tanker parked; 15 people going for Mundan ceremony injured woman died

दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आरा में मुंडन संस्कार के लिए जा रही सवारियों से भरी लोडिंग गाड़ी और गैस टैंकर के बीच सोमवार दोपहर बाद भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में एक बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि इस दौरान करीब 15 लोग बुरी तरह से घायल हो गए है, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के बनाही गांव के पास की है।

Trending Videos

जानकारी के अनुसार, बिमवां गांव निवासी लालजी के दो वर्षीय बेटे राज बाबू के मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी लोग लोडिंग गाड़ी पर सवार होकर बक्सर जिले के ब्रह्मपुर शिव मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान शाहपुर थाना क्षेत्र के बनाही मोड़ के पास लोडिंग वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़े गैस टैंकर से टकरा गया। इस दुर्घटना में लोडिंग वाहन में सवार 15 से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हो गए।

दुर्घटना के बाद सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज कराने के लिए शाहपुर पीएचसी ले जाया गया। उसके बाद करीब 13 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए वहां तैनात चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान जगदीशपुर थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव निवासी द्वारिका यादव की 55 वर्षीय पत्नी धनराजों देवी की मौत हो गई। जबकि घायल अन्य 12 लोगों का इलाज फिलहाल चिकित्सक की देखरेख में चल रहा है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>