Published On: Fri, Dec 6th, 2024

Bihar News: आग लगने से तीन घर जलकर राख; दो मवेशियों की झुलसने से मौत, तीन गंभीर घायल


Bettiah News: 3 houses burnt to ashes due to fire; two cattle died due to scorching, three seriously injured

आग लगने के बाद का दृश्य
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बेतिया में आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गया है। वहीं, दो मवेशियों की झुलसने से मौत हो गई और तीन मवेशी बुरी तरह झुलस कर घायल हो गए। यह घटना जिले के योगापट्टी प्रखंड के बलुआ भवानीपुर पंचायत के वार्ड-6 के बलुआ नेवाज राय मलाई टोला गांव की है। घटना के बाद से पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

Trending Videos

 

जानकारी के मुताबिक, आग लगने की घटना में भोला ठाकुर, साहेब ठाकुर और मोतिलाल ठाकुर के घर सहित लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। साथ ही दो मवेशियों की झुलसने से मौत हो गई है। जबकि तीन अन्य मवेशी गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गए। बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात सभी लोग खाना खाकर सोने चले गए। तभी अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। लोग जब तक जगते और आग को बुझाते तबतक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और अपने आगोश में भोला ठाकुर, साहेब ठाकुर और मोतिलाल ठाकुर के घर को ले लिया। इस हादसे में घर सहित लाखों की संपत्ति जल गई।

 

पीड़ितों ने बताया कि अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को सूचना देने के बाद भी दमकल की गाड़ी नहीं पहुंची। वहीं, ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि घर में रखे अनाज, बर्तन और कपड़ा सहित अन्य आवश्यकता की सामग्री अग्नि की भेट चढ़ गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में दो मवेशियों की जलने से मौत हो गई है और तीन मवेशी झुलसकर बुरी तरह घायल हो गए।

 

इधर, सीओ प्रज्ञा नयनम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर राजस्व कर्मचारी को निरीक्षण के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि सूची तैयार होने के बाद अग्नि पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाया जाएगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>