Bihar News : अवैध खनन से बने गहरे गड्ढे में डूबने से तीन साल के बच्चे की मौत, अब पुलिस करेगी कार्रवाई


घटनास्थल पर जुटी भीड़।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
किशनगंज में गढ्ढे में डूबने से तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गई। घटना सुखानी थाना क्षेत्र के कोवालडांगी गांव की है। मृतक की पहचान गोपाल सिंह के तीन वर्षीय बेटे पियूजीत सिंह के रूप में हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध अवैध खनन से बने गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत हुई है।
खेलने के दौरान बच्चा गिरा गहरे गड्ढे में
घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि पियूजीत अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। तभी अचानक बच्चा खेलने के दौरान पैर फिसलने से पानी भरे गहरे गड्ढे में जा गिरा। उसे गड्ढे में गिरते देख अन्य बच्चे शोर करते हुए घर की तरफ भागे और परिजनों को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और बच्चे को गहरे पानी से बाहर निकाला, लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी। पियूजीत की पानी में डूबने से मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना सुखानी थाना की पुलिस को दी।
अवैध खनन से बना है गड्ढा
वही कुछ स्थानीय लोगों ने नाम न लेने की शर्त पर बताया कि यह गड्ढा अवैध खनन के वजह से गांव में बना हुआ है। इसी वजह से यह घटना हुई है। घटना की जानकारी सुखानी थाना को मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और फिर मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
पुलिस ने कहा अवैध खनन करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
घटना के संबंध में सुखानी थानाध्यक्ष धर्मपाल कुमार ने बताया कि मासूम की मौत की खबर सुनते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसपर एसडीपीओ 2 मंगलेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा उन्हें घटना की सूचना दी गई है। मामले की जांच की जा रही है और पुलिस अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।