Published On: Tue, Nov 26th, 2024

Bihar News : अपराधियों ने युवक को मां के सामने मार दी गोली, शादी समारोह से लौट रहा था


Patna Murder News : Murder of youth in Danapur Patna Bihar Police investigation Bihar News

मृतक की मां और स्थानीय लोग।
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


पटना में बाइक सवार दो अपराधियों ने एक युवक को उसकी मां के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगते ही युवक वहीं गिर पड़ा। गोली चलते ही घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई, तब तक अपराधी वहां से फरार हो गये। घटना दानापुर थाना क्षेत्र के भट्ठा रोड़ की है। मृतक की पहचान कुंदन कुमार के रूप में की गई है।

मां के सामने ही मार दी गोली 

घटना के संबंध में मृतक की मां देव मुनि देवी ने बताया कि सोमवार की देर रात बाइक से वह अपने बेटे के साथ शादी समारोह से लौट रही थी। तभी भट्ठा रोड़ के पास उसके घर से कुछ दूर पर नामजद आरोपी मुकेश साहिर दो बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता मुकेश ने कुंदन को गोली मार दी। गोली लगते ही कुंदन जमीन पर गिर पड़े। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गये। तबतक दोनों आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया। कुंदन कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई

दोनों थे अपराधी, कई बार जा चुके थे जेल  

घटना के संबंध में दानापुर एएसपी भानु प्रताप ने बताया कि कुंदन कुमार नाम के युवक को चंदन ननक के युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी है। फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। हालांकि दोनों अपराधी प्रवृति के थे और दोनों ही आपराधिक मामले में जेल जा चुके हैं। फिलहाल पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस आरोपी चंदन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>