Published On: Wed, Dec 11th, 2024

Bihar News: अनियंत्रित स्कूली वाहन ने स्कूटी सवार युवक को कुचला, मौके पर मौत; परिजनों में मचा कोहराम


Bihar News: An uncontrolled school vehicle crushed a youth riding a scooter in Aurangabad, died on the spot

घटनास्थल पर प्रदर्शन करते लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड अंतर्गत देवकुंड थाना क्षेत्र के बंधवा मोड़ के पास बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां अनियंत्रित स्कूली वाहन ने स्कूटी सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अरवल जिले के शहर तेलपा थाना क्षेत्र के बाला बिगहा गांव निवासी सुभाष कुमार के बेटे प्रशांत कुमार हर्ष (19) के रूप में हुई है।

Trending Videos

 

जानकारी के मुताबिक, प्रशांत कुमार अपनी स्कूटी पर आवश्यक खरीदारी के लिए देवकुंड बाजार गए थे। खरीदारी के बाद घर लौटते समय बंधवा मोड़ के पास तेज रफ्तार में आ रहे स्कूली वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रशांत की मौके पर ही मौत हो गई।

 

हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के गांवों से सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्थिति को संभालने के लिए देवकुंड थानाध्यक्ष अनंत कुमार तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों को समझाकर शांत किया और यातायात को बहाल कराया।

 

थानाध्यक्ष अनंत कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है और स्कूली वाहन के चालक की तलाश की जा रही है।

 

वहीं, प्रशांत की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है। माता-पिता समेत पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं, इस हादसे ने क्षेत्र के लोगों में आक्रोश भर दिया है। ग्रामीणों ने स्कूली वाहनों की लापरवाही और यातायात नियमों की अनदेखी पर सवाल उठाए हैं।

 

देवकुंड थाना पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और पुलिस को मामले की जांच करने दें। थानाध्यक्ष ने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>