Bihar News: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौके पर ही मौत; परिजनों में मातम
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Bihar News: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौके पर ही मौत; परिजनों में मातम Bihar News: An unknown vehicle crushed a bike rider in Gopalganj, he died on spot](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/12/04/bihar-news-an-unknown-vehicle-crushed-a-bike-rider-in-gopalganj-he-died-on-spot_613355ee84f20e363c492dd5a26efa36.jpeg?w=414&dpr=1.0&q=50)
मृतक दीपक कुमार सिंह
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
गोपालगंज के मीरगंज थानाक्षेत्र के सवैया हवाई अड्डे के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। यह हादसा बुधवार सुबह हुआ, जब थावे थानाक्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव निवासी दीपक कुमार सिंह (पुत्र जयप्रकाश सिंह) अपनी बाइक से बड़कागांव जा रहे थे। अचानक एक अज्ञात अनियंत्रित वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे दीपक की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
राहगीरों ने तुरंत घटना की सूचना मीरगंज थाने को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है और मामले की जांच कर रही है।
परिजनों में मचा कोहराम
वहीं, दीपक की मौत की खबर मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। बेटे का शव देखते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। परिजन दहाड़ें मारकर रोते नजर आए, जिससे अस्पताल परिसर में गमगीन माहौल छा गया। इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में अनियंत्रित वाहनों के कारण हादसे आम हो गए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।