Bihar Lok Sabha Election Voting Live: चिराग पासवान की हाजीपुर लोकसभा सीट पिछड़ी, देखें कहां-कितना मतदान

10:29 AM, 20-May-2024

मतदान के बाद उत्साहित देखि बिहार सरकार के मंत्री केदार गुप्ता।
– फोटो : अमर उजाला
महापर्व में वोटिंग करके बेहद उत्साहित हूं
मुजफरपुर के शहरी मतदान केंद्र के डुमरी मध्य विद्यालय स्कूल गोबरसही में राज्य सरकार में पंचायती राज विभाग के मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने अपने परिवार के साथ में मतदान किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में वोटिंग करके बेहद उत्साहित हूं।
09:38 AM, 20-May-2024
सुबह नौ बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी
बिहार में पांचवे चरण की वोटिंग जारी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय ने पांचों लोकसभा सीट पर सुबह नौ बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी कर दिया है। सबसे अधिक सीतामढ़ी में 09.49 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे कम हाजीपुर में 7.43 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं मुजफ्फरपुर में 9.33 प्रतिशत, मधुबनी में 09.11 प्रतिशत और सारण में 9 प्रतिशत मतदान हुआ है। कुछ 8. 86 प्रतिशत मतदान हुआ।
08:54 AM, 20-May-2024

पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा में लोगों से मतदान करने की अपील की।
– फोटो : अमर उजाला
लोगों में भी इसको लेकर खास उत्साह है
मुजफ्फरपुर के पीडब्ल्यूडी बूथ संख्या 49 पर वोटिंग करने के लिए पहुंचे राज्य सरकार में पूर्व मंत्री और बीजेपी के नेता सुरेश शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सबको मतदान करना चाहिए। लोगों में भी इसको लेकर खास उत्साह है। पूर्व मंत्री ने कहा कि लोग अपने घर से बाहर निकल कर पहले वोटिंग करे फिर कोई काम करें।
08:33 AM, 20-May-2024

मतदान के अमिट स्याह निशान दिखाते अधिकारी।
– फोटो : अमर उजाला
युवाओं में काफी उत्साह दिख रहा है
सारण लोकसभा क्षेत्र में लोकतंत्र का महापर्व शुरू हो चुका है। सारण जिले के 1776 मतदान केंद्रों पर 17 लाख 95 हजार 10 मतदाता शाम 6: 00 बजे तक अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस बार सारण में पहली बार मतदान कर रहे युवाओं में काफी उत्साह दिख रहा है। सारण जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है जो शाम 7:00 बजे तक यहां पर तैनात रहेंगी।
08:03 AM, 20-May-2024

केवटी के ननौरा स्कूल बूथ संख्या 187 और 188 पर मतदान के लिए लगी लंबी कतार।
– फोटो : अमर उजाला
मधुबनी लोकसभा के लिए केवटी प्रखंड में शुरू हुआ मतदान
दरभंगा जिले के दो विधानसभा क्षेत्र में मधुबनी लोकसभा में आते हैं। इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में जाले विधानसभा अंतर्गत 329 मतदान केंद्रों पर कुल 324942 मतदाता मतदान करेंगे जबकि वही केवटी विधानसभा में 305 मतदान केंद्र पर 304192 मतदाता 12 उम्मीदवारो के भाग्य का फैसला करने वाले है। यहां मुख्य मुकाबला भाजपा के अशोक कुमार यादव और राजद के मो अली असरफ फातमी के बीच है।
07:13 AM, 20-May-2024

मतदान करने पहुंचे मतदाता।
– फोटो : अमर उजाला
सभी प्रखंड में एक एक महिला बूथ को बनाए गए हैं
मुजफ्फरपुर में मतदान जारी है। आज 18 लाख 58 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मुजफ्फरपुर में तीन मॉडल बूथ और सभी प्रखंड में एक एक महिला बूथ को बनाए गए हैं। 15 लोकसभा क्षेत्र मुजफ्फरपुर के अंतर्गत कुल 6 विधानसभा है जहां आज लोग वोटिंग के लिए पहुंच रहे हैं।
06:49 AM, 20-May-2024

चिराग पासवान।
– फोटो : सोशल मीडिया।
मतदान करना समावेशी विकास के लिए जरूरी है
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख और हाजीपुर सीट से लोकसभा प्रत्याशी चिराग पासवान ने लोगों से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हाजीपुर संसदीय क्षेत्र के सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि मतदान करना समावेशी विकास के लिए जरूरी है। मतदान लोकतंत्र की मजबूत कड़ी है। जितना ज्यादा से ज्यादा मतदान होगा हाजीपुर उतना ही सशक्त होगा। अपने नजदीकि मतदान केंद्रों पर आप भी जाएं और अपने साथियों और परिवार के सभी सदस्यों को लेकर जाएं। मतदान के लिए जागरूक करें। आपका एक सही फैसला देश को मजबूत करेगा, विकसित भारत बनाएगा।
06:14 AM, 20-May-2024
Bihar Lok Sabha Election Voting Live: चिराग पासवान की हाजीपुर लोकसभा सीट पिछड़ी, देखें कहां-कितना मतदान
पांचवं चरण में हाजीपुर, सारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में कुछ ही देर में मतदान शुरू होगा। इस चुनाव में 95 लाख 11 हजार 186 मतदाता शामिल होंगे। पांचों लोकसभा क्षेत्र में मतदान के लिए 9433 बूथ बनाए गए हैं। इनमें शहरी क्षेत्रों में 1214 और ग्रामीण इलाकों में 8219 बूथ बनाए गए हैं। पांचवे में चरण में 80 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इसमें पांच महिलाएं शामिल हैं। सारण में राजीव प्रताप रूडी और रोहिणी आचार्य, हाजीपुर में चिराग पासवान और शिवचंद्र राम, सीतामढ़ी में देवेश चंद्र ठाकुर और अर्जुन राय, मधुबनी में अली अशरफ फातमी और अशोक कुमार यादव, मुजफ्फरपुर अजय निषाद और राजभूषण चौधरी के बीच कड़ा मुकाबला है। आज सबकी नजरें चिराग और रोहिणी पर टिकी हैं। चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है।