Published On: Sun, Jul 7th, 2024

Bihar FLood News: नेपाल में भारी बारिश से कोसी और गंडक नदी में उफान, हाई अलर्ट पर बिहार


ऐप पर पढ़ें

Flood in Bihar: नेपाल में लगातार हो रही बारिश के बाद बिहार में गंडक और कोसी में भारी उफान है। महज 24 घंटे में कोसी में 1.55 लाख क्यूसेक, जबकि गंडक में 1.35 लाख क्यूसेक पानी बढ़ गया है। इसके कारण कई और नदियों के जलस्तर में भारी बढ़ोतरी की संभावना है। इससे बिहार पर बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। 

नेपाल के तराई वाले इलाके और उत्तर बिहार की नदियों के जलग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश से गंडक-कोसी के अलावा बागमती, अधवारा, महानंदा नदियों के जलस्तर में सबसे तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। अगले 24 से 72 घंटे में इन नदियों के कई स्थानों पर खतरे के निशान के पार होने की संभावना व्यक्त की गयी है।

नेपाल में भारी बारिश से बिहार में हाई अलर्ट, गंडक बराज के सभी गेट खोले गए

जल संसाधन विभाग के अनुसार बागमती-अधवारा शिवहर-सीतामढ़ी में जबकि गंडक के गोपालगंज के डुमरियाघाट पर और महानंदा के पूर्णिया व कटिहार में लाल निशान के पार कर जाएगी। इसके अलावा कोसी नदी के सुपौल और सहरसा में भी खतरे के निशान के पार होने की संभावना है। शनिवार शाम वीरपुर बराज पर कोसी का जलस्तर 1.15 लाख से बढ़2.70 लाख क्यूसेक पर पहुंच गया, जबकि गंडक का जलस्तर वाल्मीकिनगर बराज पर 83 हजार से बढ़कर 2.18 लाख क्यूसेक पर पहुंच गया। यह दोनों जलस्तर इस साल का सर्वाधिक है। सुपौल के डीएम ने बताया कि आवश्यकता के अनुसार नाव का परिचालन शुरू करने का निर्देश दिया गया है। फिलहाल खतरा नहीं है। कोसी बराज के 56 में से 37 फाटक खोले गए हैं।

मसान का जलस्तर बढ़ा, 3 किसान फंसे

रामनगर के इमरती कटहरवा गांव के समीप खेत में काम करने गए तीन किसान मसान नदी के बीच में पानी बढ़ जाने के कारण फंस गए हैं। सूचना मिलते ही गांव में अफरातफरी का माहौल बन गया। मामला इमरती कटहरवा गांव का है। तीनों किसान खेत जोतने गए थे। उनके साथ कुछ पशुओं के होने की भी जानकारी दी गयी है। परिजनों की सूचना पर प्रशासन ने उनके रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ की टीम को तैनात कर दिया गया है।

वीटीआर के जंगल में घुसा पानी

गंडक के बढ़ते जलस्तर से वीटीआर के वनकक्ष संख्या एम-29 व एम-30, ठाड़ी के जंगल में गंडक का पानी फैलने लगा है। जंगली जानवर पलायन कर रहे हैं।बगहा की बैरागी सोनबरसा पंचायत में गंडक का पानी घुस गया है। लोग बेघर हो रहे हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>