Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव कांग्रेस नहीं, अरविंद केजरीवाल की नीति पर; फ्री बिजली के लिए क्या एलान?


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुंगेर में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के दौरान बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बिहार में बनी, तो राज्य की जनता को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार से भी इस दिशा में कदम उठाने की मांग की, यह कहते हुए कि बिहार में देश की सबसे महंगी बिजली मिल रही है, जिससे जनता की जेब पर भारी असर पड़ रहा है।
कार्यकर्ता संवाद से संगठन को मिलेगी मजबूती
तेजस्वी यादव ने स्पष्ट किया कि कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेना और संगठन को मजबूत करना है। मुंगेर प्रमंडल पर विशेष ध्यान देने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि सभी जिलों का दौरा कर समस्याओं का संग्रहण किया जाएगा, जो आगामी चुनावी घोषणा पत्र का हिस्सा बनेगा।
सरकार पर आरोप, रोजगार और बिजली पर जोर
तेजस्वी यादव ने बिजली बिल और भूमि सर्वेक्षण की समस्याओं को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो हर परिवार को 200 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी। इसके अलावा उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल का हवाला देते हुए कहा कि 17 महीने के कार्यकाल में पांच लाख नौकरियां देने का वादा पूरा किया गया था। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि साढ़े तीन लाख नौकरियों की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी, लेकिन सत्ता बदलने के कारण यह अधूरी रह गई।